Home Rajasthan VIDEO-यूंही नहीं है राजस्थान के सीएम सबसे अलग….

VIDEO-यूंही नहीं है राजस्थान के सीएम सबसे अलग….

445
0
राजस्थान

दा एंगल।

जयपुर।

कहते है राजनीति में आते ही सब अपनों को भूल जाते है। सत्ता की भूक ही ऐसी होती है की अपनों की याद तक नहीं आती। लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने रिश्तो और अपने काम दोनों को अच्छे तरीके से चलना बखूभी जानते है। सुना है राजनीति में लोग सिर्फ उन्ही से मिलते है जिनसे उन्हें कोई फायदा होता है। जहा फायदा नहीं होता वहा बोल चाल तो दूर मिलना तक नहीं होता।

राजस्थान के CM है सबसे अलग

लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हर बार इन मिथ्यों को गलत साबित करते आये है। ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर शहर में सुभाष चौक स्थित गोविंदपुरी पहुंचे। यहां उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष चिरंजीलाल बड़ाया के निवास पहुंचकर उनकी कुशलक्षेम पूछी। चिरंजीलाल 85 की उम्र पार कर चुके हैं और पिछले दो सालों से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है।

चिरंजीलाल बड़ाया और उनके परिजनों से मिले

मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने पुराने साथी चिरंजीलाल बड़ाया और उनके परिजनों से काफी देर चर्चा की। गौरतलब है कि चिरंजीलाल बड़ाया प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष रहे हैं। बड़ाया जयपुर जिला कांग्रेस कमेटी देहात के अध्यक्ष, आमेर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के भी अध्यक्ष रह चुके हैं। पिछली कांग्रेस सरकार में इन्हें गोसेवा आयोग का भी अध्यक्ष बनाया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here