Home Politics विप्र कल्याण बोर्ड ने RAS मीणा को निलंबित करने के लिए सीएम...

विप्र कल्याण बोर्ड ने RAS मीणा को निलंबित करने के लिए सीएम गहलोत को लिखा पत्र

347
0

द एंगल

जयपुर.

जयपुर RAS अधिकारी केसर लाल मीणा का देवी-देवताओं और ब्राह्मणों पर टिप्पणी का मामला ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस पूरे मामले में राजस्थान राज्य विप्र कल्याण बोर्ड ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  को पत्र लिखा है। विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  को पत्र लिख RAS को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आग्रह किया है।

विप्र कल्याण बोर्ड ने मीणा पर जातिगत विद्वेष फैलाने का लगाया आरोप

बता दें कि महेश शर्मा का आरोप है कि केसर लाल मीणा मीणा ने धर्म और जातिगत विद्वेष फैलाने का अशोभनीय कृत्य किया है। उन्होंने आग्रह किया है कि मीणा को सस्पेंड कर उनके खिलाफ 16 सीसी का नोटिस जारी किया जाए। विप्र कल्याण बोर्ड ने कहा कि इस तरह की टिप्पणी से हिन्दू समाज की धार्मिक और सामाजिक भावना को आहत पहुंचाने के लिए केसरलाल मीणा RAS के विरुद्ध आईपीसी की धारा 153A, धारा 295 A, 504 IPC तथा IT ACT के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।

शर्मा ने कहा कि जिम्मेदार पद पर रहते हुए समाज में समरसता बनाए रखे जाने की जिम्मेदारी प्रत्येक उच्चाधिकारियों की होती हैं, लेकिन RAS केसरलाल मीणा ने हिन्दू धर्मावलम्बियों, विशेषकर ब्राह्मणों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से इस प्रकार सामाजिक सौहार्द और सद्भाव को समाप्त करने की दिशा में कार्य किया गया। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति जातीय आधार पर नफरत, वैमनस्य और घृणा फैलाने का प्रयास करता है, उसे लोक सेवक रहने का कोई अधिकार नहीं हैं।

मीणा ने हिंदू देवी देवता पर की थी गलत टिप्पणी- सुवालाल हल्कारा

बता दें कि मनोहरपुर कस्बे के ब्राह्मण धर्मशाला में सोमवार को ब्राह्मण समाज की बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें ब्राह्मण समाज व देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले RAS केशर मल मीणा के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लिया गया। ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सुवालाल हल्कारा ने बताया कि RAS केशर मल मीणा ने ब्राह्मण समाज और हिंदू देवी देवता पर गलत टिप्पणी की थी। जिसको लेकर समाज में रोष व्याप्त हैं। बताया जा रहा है कि ब्राह्मण समाज की ओर से आज शाम को गांधी चौक बाजार में RAS केसर लाल मीणा का पुतला फूंका जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here