Home Society Viral Video : डांसिंग सर का बच्चे क्यों करते हैं इंतजार…..

Viral Video : डांसिंग सर का बच्चे क्यों करते हैं इंतजार…..

357
0

कोरापुट: आपने फिल्म तारे जमीं पर तो देखी होगी। फिल्म में आमिर खान ने निकुंब सर की भूमिका निभाई थी। किस तरह से निकुंब सर नाच गाकर बच्चों को पढ़ाते हैं और उन बालकों के साथ खूब मस्ती करते हैं। किस तरह स्कूल के माहौल को बदल देते हैं। हम आपको इस तरह के सर के बारे में बताते हैं। ओडिषा के प्रफुल्ल कुमार पाठी अपनी क्लास के बच्चों को कुछ इस अंदाज में पढ़ाते हैं कि उनकी क्लास का बच्चे इंतजार करते रहते हैं। प्रफुल्ल कुमार पाठी का वीडियो इन दिनों सोषल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है।

 

दरअसल, प्रफुल्ल कुमार ओडिशा के कोरापुट जिले के एक प्राइमरी स्कूल के हेडमास्टर हैं। प्रफुल्ल कुमार अपने पढ़ाने के तरीकों से इलाके में मशहूर हैं। साल 2008 में उन्होंने बच्चों को पढ़ाने का नया तरीका निकाला। प्रफुल्ल के नाच-गाने के तरीकों के कारण उन्हें अब डांसिंग सर के नाम से जाना जाता है। उन्होंने बताया कि जब उन्हें सर्व शिक्षा अभियान के तहत रिसोर्स पर्सन के रूप में तैनात किया गया था, तभी उन्होंने बच्चों को ब्लैक बोर्ड से दूर रखने का फैसला किया और नए तरीके से बच्चों का ज्ञान बढ़ाने की शुरुआत की।

प्रफुल्ल ने बताया कि जब मैंने बच्चों को नाच-गाकर पढ़ाना शुरू किया तो मैंने देखा कि बच्चे ज्यादा अच्छी तरह से कोई भी चीज याद कर पा रहे हैं। बच्चों को मेरा पढ़ाने का तरीका काफी अच्छा लगने लगा है और उन्हें भी अब स्कूल से काफी लगाव हो गया है। प्रफुल्ल, बच्चों को पढ़ाने से पहले किताब में लिखी कविताओं और कहानियों पर खूब मेहनत करते हैं और उनके हिसाब से उसे गानों में ढाल लेते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here