Home National पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की...

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात

453
0
Mamta Banrjee, West Bengal CM (File Image)

The Angle
नई दिल्ली।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने पांच दिवसीय दौरे पर दिल्ली है। ममता बनर्जी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। बनर्जी ने बताया कि प्रधानमंत्री से मिलकर उन्होने उनके प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर चर्चा करी और जनसंख्या के हिसाब से वैक्सीन की मांग की है। ममता और पीएम की मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली। बता दें कि सीएम बनर्जी सोमवार की शाम को दिल्ली पहुंची हैं। पांच दिवसीय दिल्ली दौरे के दौरान ममता बनर्जी पर लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ से मिली ममता

वहीं ममता बनर्जी ने आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ से भी मुलाकात की है। बनर्जी से मिलकर कमलनाथ ने कहा कि दीदी से हमारे पुराने संबंध है और मैं यहां उन्हें बधाई देने आया था। मुख्यमंत्री बनर्जी ने देश में महंगाई, कानून व्यवस्था समेत कई मुद्दों को लेकर चर्चा की। वहीं बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री बनर्जी बुधवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकती है।

2024 के लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है बनर्जी का दिल्ली दौरा

ममता बनर्जी के दिल्ली दौरे को 2024 के लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है और उनकी कोशिश है कि वह बीजेपी के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी नेताओं को एकजुट कर सकें। पश्चिम बंगाल में लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने वाली बनर्जी का विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद यह पहला दिल्ली दौरा है।

दिल्ली आने से पहले सोमवार को ममता बनर्जी ने बताया था कि सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज एम बी लोकुर और कोलकाता हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज ज्योतिर्मयी भट्टाचार्य के नेतृत्व में एक कमीशन का गठन किया गया है जो पिछले दिनों कई महत्वपूर्ण व्यक्तियों के फोन टैपिंग और हैकिंग के मामले की जांच करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here