Home Technology व्हॉट्सएप लेकर आया एक और धमाकेदार फीचर, कोरोना अवेयरनेस का भी करेगा...

व्हॉट्सएप लेकर आया एक और धमाकेदार फीचर, कोरोना अवेयरनेस का भी करेगा काम

519
0
व्हॉट्सएप लेकर आ रहा धमाकेदार फीचर

The Angle

टेक्नोलॉजी एंड गैजेट डेस्क।

सोशल मैसेजिंग साइट व्हॉट्सएप अपने यूजर्स बढ़ाने और मौजूदा यूजर्स को लगातार जोड़े रखने के लिए अक्सर नए फीचर्स एड करता रहता है। इससे एक ओर जहां वो व्हाट्सएप को अन्य एप्स से कंपीटिशन की दौड़ में आगे रखता है, वहीं अपने यूजर्स में भी रोमांच पैदा करता रहता है। अब व्हॉट्सएप ने वॉइस मैसेज/नोट्स को लकर नया फीचर एड किया है।

व्हॉट्सएप यूजर्स बढ़ा सकेंगे वॉइस नोट्स की स्पीड, अभी ट्रायल बेसिस पर फीचर

इसके मुताबिक व्हॉट्सएप यूजर्स अपने वॉइस नोट्स की स्पीड की बढ़ा सकते हैं। हालांकि वॉट्सएप फिलहाल इस नए फीचर की टैस्टिंग ही कर रहा है। इससे पहले पिछले महीने भी इससे मिलता-जुलता एक फीचर पेश किया गया था, लेकिन फिलहाल उसे भी यूजर्स के लिए लॉन्च नहीं किया गया है। जानकारी के मुताबिक WABetaInfo नाम का ये फीचर केवल Android यूजर्स ही इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके जरिए वे अपने वॉइस नोट्स की स्पीड को 1 गुना, 1.5 गुना या 2 गुना तक बढ़ा सकते हैं। कंपनी की ओर ये भी स्पष्ट किया गया है कि अभी तक उन्होंने वॉइस नोट्स की स्पीड कम करने का फीचर इंट्रोड्यूस नहीं किया है। लेकिन आगामी कुछ महीनों में इसे यूजर्स के लिए शुरू कर दिया जाएगा।

यूजर्स पहले की तरह नॉर्मल स्पीड पर सुन सकेंगे वॉइस नोट्स, मेनुअली सेट करना होगा नया फीचर

लेकिन यहां ये बात गौर करने वाली है कि इस फीचर के लागू होने का यह मतलब हरगिज नहीं होगा कि वॉइस मैसेजेज को पहले की तरह सामान्य स्पीड पर नहीं सुना जा सकेगा। यूजर्स सैटिंग में जाकर डिफॉल्ट ऑप्शन चूज करके पहले जैसा अनुभव ले सकते हैं और यूजर्स स्पीड बढ़ाने वाले इस ऑप्शन को मेनुअली सेट कर सकते हैं। बता दें यूट्यूब, डेली मोशन जैसे कई प्लेटफॉर्स ऑडियो की स्पीड को कम-ज्यादा करने का ऑप्शन काफी पहले से ही अपने यूजर्स को दे रहे हैं।

व्हॉट्सएप कोरोना जागरूता में भी कर रहा मदद, लेकर आया खास स्टीकर पैक

इसके अलावा आपको ये भी बता दें कि दुनियाभर में फैले कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच व्हॉट्सएप भी अपना एक नया स्टीकर पैक लेकर आया है, जिसका नाम वैक्सीन फॉर ऑल दिया गया है। इस स्टीकर पैक के जरिए कंपनी की कोशिश है कि लोग ज्यादा से ज्यादा कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूकता फैलाने में व्हॉट्सएप के जरिए अपना योगदान दे सकें। इन स्टीकर्स को व्हॉट्सएप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ मिलकर तैयार किया है। यूजर्स को इन स्टीकर्स को यूज करने के लिए इन्हें डाउनलोड करना होगा। एंड्रॉयड और आईओएस, दोनों ही तरह के यूजर्स के लिए ये स्टीकर पैक अवेलेबल है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण और कोरोना वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन की जानकारी देने को लेकर भी व्हॉट्सएप ने यूनिसेफ सहित की अन्य संगठनों से गठबंधन किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here