Home Technology वॉट्सऐप के यूज़र्स में आई गिरावट, इन दो ऐप के बढ़े यूज़र्स

वॉट्सऐप के यूज़र्स में आई गिरावट, इन दो ऐप के बढ़े यूज़र्स

453
0
वॉट्सऐप

द एंगल।

नई दिल्ली।

फेसबुक के बाद अब यूज़र्स को वॉट्सऐप पर अपनी सिक्योरिटी की चिंता सताने लगी है। यही कारण है की दुनिया भर के लोग वॉट्सऐप पर कई तरह के सवाल उठा रहे है। जिसका फायदा दूसरे ऐप्स को हो रहा है। सबसे ज्यादा फायदा इन दो ऐप्स टेलीग्राम और सिग्नल को मिल रहा है। जिनके डाउनलोड नंबर बीते दिनों बढ़ते पाए गए हैं। साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट का कहना है कि आगे भी इसके नंबर के बढ़ने की उम्मीद की जा रही है।

इन ऐप के बढे डाउनलोडस-

सैन फ्रांसिस्को HQ ऐप एनालिटिक्स कंपनी App Annie ने ET के साथ डेटा शेयर किया है। इसमें बताया गया कि भारत में वॉट्सऐप डेटा ब्रीच मामले के बाद Signal नाम की ऐप iOS स्टोर पर 105वें से सीधा 39वें नंबर पर आ गई। इस डेटा को 3 नवंबर को रिकॉर्ड किया गया है, जो कि ‘सोशल नेटवर्किंग ऐप डाउनलोड’ कैटेगरी का है।

वहीं गूगल प्ले स्टोर पर ये सिग्नल ऐप कम्युनिकेशन ऐप कैटेगरी में 255वें पोजिशन से 31वें नंबर पर आ गई। इस डेटा को 1 नवंबर को रिकॉर्ड किया गया है।

वॉट्सऐप यूज़र में आई गिरावट

भारत में वॉट्सऐप का बड़ा बाज़ार है, जिसके 40 करोड़ यूज़र्स हैं, मगर डेटा सिक्योरिटी की वजह से इममें गिरावट आती दिख रही है। App Annie के डेटा के मुताबिक गूगल प्ले स्टोर पर most downloaded apps की कैटेगरी में पहले नंबर से गिरकर चौथे नंबर पर आ गई है।

वॉट्सऐप सिक्योरिटी को लेकर IIT-Bombay के राहुल त्यागी, साइबर सिक्योरिटी कंपनी ल्यूसिडस के कॉफाउंडर का कहना है की Telegram जैसी ऐप MT Protocol का इस्तेमाल करती हैं, जिससे भेजे और रिसीव किए गए हर मैसेज को कई बार चेक किया जाता है।

वॉट्सऐप ने आरोपों के बाद किया अपना बचाव

WhatsApp के प्रवक्ता का कहना है कि हम एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन में सबसे अग्रणी कंपनी हैं। हमारे लिए यूज़र्स की प्राइवेसी सबसे ज़रूरी है और हमेशा रहेगी। हमारी सिक्योरी टीम ने मई में मोबाइल पर आने वाले साइबर अटैक को पकड़ा था। साइबर अटैक हमारे end-to-end encryption को तोड़ने में नाकामयाब रहा। हमारी टीम आगे आने वाली चुनौतियों पर लगातार काम कर रही है, जिससे यूज़र्स को सिक्योरिटी प्रदान की जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here