Home Sports World cup 2019 Final:-इंग्लैंड ने पहली बार वर्ल्ड कप जीतकर रचा इतिहास

World cup 2019 Final:-इंग्लैंड ने पहली बार वर्ल्ड कप जीतकर रचा इतिहास

596
0

दा एंगल।
लंदन।
लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मैच खेला गया। जो की बहुत ही रोमांचक रहा । दोनों टीमों में कांटे की टक्कर थी। विजेता टीम का निर्णय करना काफी मुश्किल रहा। साथ ही इस मैच ने काफी सारे ऐतिेहासिक पल भी बनाये।
मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 241 रन बनाए। इंग्लैंड को जीत के लिए 242 रन बनाने थे, लेकिन इंग्लैंड टीम 50 ओवर में 241 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और मैच टाई हो गया। विश्व कप के इतिहास में ये पहला मौका था जब कोई फाइनल मैच टाई हुआ। इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था। इसके बाद मैच सुपर ओवर में पहुंच गया पर चौकाने वाली बात यह है कि सुपर ओवर में भी दोनों टीमों के स्कोर बराबर रहे ।
इसके बाद आइसीसी के नियम के मुताबिक जिस टीम ने अपनी पारी और सुपर ओवर में ज्यादा बाउंड्री लगाए थे उसे विनर बनाया गया। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी पारी में कुल 17 बाउंड्री लगाए ।वही इंग्लैंड ने अपनी पारी में कुल 22 बाउंड्री लगाकर यह ऐतिहासिक जीत अपने नाम कर क्रिकेट के जगत में एक नया इतिहास रचा। पहली बार क्रिकेट के जनक ने खिताब अपने नाम किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here