Home Society अपनी राशि से जानिए आपके साथ क्या होगा इस वैलेंटाइन डे

अपनी राशि से जानिए आपके साथ क्या होगा इस वैलेंटाइन डे

1188
0
राशिफल

द एंगल।

नई दिल्ली।

प्यार के महीने की शूरुआत हो चुकी है। बस कुछ दिनों में ही वैलेंटाइन वीक शुरू हो जाएगा। फिर रोज डे , टेडी डे, हग डे, किस डे और न जाने ऐसे कितने प्यार के दिन 14 फरवरी तक मनाए जाएगे। ऐसे में आप या तो किसी को अपने प्यार का इजहार करने वाले होंगे या अपने प्यार को खुश करने के लिए उसे स्पेशल महसूस करवाने के लिए बहुत ख़ास प्लानिंग कर रहे होंगे। लेकिन क्या आपकी किस्मत आपका इस ख़ास दिन पर साथ देगी। क्या इस वैलेंटाइन आपके सितारे आपके साथ रहेंगे। चलिए जानते है इस रिपोर्ट में की इस वैलेंटाइन क्या क्या कहता है आपका राशिफल । कैसा रहेगा आपका दिन, आप जिससे मोहब्बत का इजहार करने वाले है क्या वो आपके इजहार को कबूल करेंगे। अपने राशिफल के अनुसार देखिए कैसा रहेगा आपका वैलेंटाइन डे

इस वैलेंटाइन डे क्या रहेगा आपका राशिफल

मेष: इस साल वेलेंटाइन डे के दिन आपका दिल टूट सकता है। गलत फहमियों की वजह से दोस्‍त से झगड़ा हो सकता है। हो सके तो अपने दोस्‍त की गलतियों को माफ करें। शाम तक सब ठीक हो जाएगा।

वृषभ: अपने लाइफ पार्टनर या प्रेमी/प्रेमिका के साथ जिरह करना ठीक नहीं है। आपका व्यवहार आपके विपरीत जा सकता है। आपको निराशा मिल सकती है। लेकिन हां आपको उनसे यह पूछना होगा कि वो क्‍या चाहते हैं।

मिथुन: आपका प्‍यार आपसे नाराज हो सकता है। किसी गलत फहमी या दोस्‍त द्वारा कही किसी बात की वजह से आप दोनों में झगड़ा हो सकता है। कोई तीसरा व्‍यक्ति आपके जीवन में घुसने के प्रयास करेगा।

कर्क: यदि आप लंबी ड्राइव का प्‍लान बना चुके हैं, तो थोड़ा रुकें। ज्‍यादा मौज-मस्‍ती आपको भारी पड़ सकती है। आप किसी से जरूरत से ज्‍यादा उम्‍मीद मत करें। लंबे रोमांस का प्‍लान आपको भारी पड़ सकता है। आप प्यार की गहराई महसूस करेंगे।

सिंह: खुद पर काबू रखें, बिना सोचे समझे अपने प्‍यार का इजहार मत करें। आपको निराशा मिल सकती है। प्‍यार के मामले में भाग्‍य आपके साथ है, लेकिन सामने वाला इसे समझ नहीं पाएगा। फूल के साथ चॉकलेट भी उपहार में दें।

कन्‍या: प्‍यार में बहकर आज कोई बड़ा वादा मत करें। क्‍योंकि आने वाले समय में आप इतने ज्‍यादा व्‍यस्‍त हो जाएंगे कि अपना वादा भूल सकते हैं। हालांकि आज का दिन काफी अच्‍छा रहेगा। जिंदगी में एक बड़ा बदलाव देखेंगे। इज़हार कर रहे हैं तो सफलता मिलेगी।

सेलेब्रेट नहीं कर पाएंगे –

तुला: आप अपनी व्‍यस्‍तता की वजह से वेलेंटाइन डे अच्‍छी तरह सेलेब्रेट नहीं कर पाएंगे। आपके प्‍यार का दिल भी टूट जाएगा। खैर आपको उसे यह बात समझानी होगी। अगर आपके दिल में कुछ भी चल रहा है, तो उसे बयां जरूर करें।

वृश्चिक: आज आप किसी बात को लेकर जरूरत से ज्‍यादा भावुक हो सकते हैं। लेकिन ध्‍यान रहे भावनाओं में बहकर कुछ गलत निर्णय मत ले लीजिएगा और न ही कोई गलत कदम उठाएं।

धनु: वेलेंटाइन डे के दिन ऐसी परिस्थितियां बन जाएंगी कि आप न चाहते हुए भी अपने प्‍यार का इजहार कर बैठेंगे। लेकिन ध्‍यान रहे, प्‍यार किसी खेल का नाम नहीं है। जीवन में प्रेम के महत्‍व को समझना जरूरी है।

मकर: यदि आज आपको कोई कुछ कह दे तो उसे दिल पर मत लें, खास तौर से लड़कियां। आज लोग आपसे जरूरत से ज्‍यादा उम्‍मीद करेंगे, लेकिन यह आप पर निर्भर करेगा कि आप क्‍या निर्णय लेते हैं। यदि आप किसी से मिलने जा रहे हैं तो सावधान रहें।

कुंभ: आज लोगों की नजर आप पर रहेगी। आज आप बहुत खूबसूरत और फ्रेश रहेंगे। प्यार का गुलाबी फूल खिल सकता है। अपने वेलेंटाइन डे को समय दीजिए। प्यार जवां बना रहेगा।

मीन: रोमांस के मामले में वेलेंटाइन डे बहुत अच्‍छा है। वेलेंटाइन डे के दिन आपके सारे सपने पूरे होंगे। चेतावनी यह है कि अपने प्‍यार से कुछ भी छिपाएं नहीं और सामने वाले की बात को दबाने के प्रयास मत करें।

अब अपने राशिफल के अनुसार अपने पार्टनर को खुश कर अपने वैलेंटाइन डे को बेस्ट बनाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here