Home Politics पहले रिपोर्ट फिर वोट की नीति पर काम करेगी कांग्रेस….

पहले रिपोर्ट फिर वोट की नीति पर काम करेगी कांग्रेस….

427
0
CONGRESS

दा एंगल।

गुरुग्राम।

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है। वहीं इसी कड़ी में कांग्रेस की तरफ से पहले रिपोर्ट फिर वोट मुहिम की शुरुआत की गई है। इस मुहिम के अंतर्गत कांग्रेस लोगों से व्हाट्सएप और ऐप के मार्फत संपर्क साधेगी और लोगों से राय लेगी की बीजेपी ने जो वादे किए वो क्या पूरे हो पाए।

गुरुग्राम से इस मुहिम की शुरुआत की गई। इस मुहिम की शुरुआत के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई और पूर्व में रहे कांग्रेस के मंत्री कप्तान अजय यादव शामिल थे। वहीं इस मुहिम के अंतर्गत बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, सड़क, पानी की समस्या और रोजगार उद्योग की खस्ता हालत प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों को शामिल किया गया है।

कांग्रेस का मानना भाजपा से जनता परेशान

कांग्रेस का मानना है कि आज पूरे प्रदेश में हर वर्ग का व्यक्ति परेशान है और बीजेपी के झूठे वादों के खिलाफ लोगों में काफी रोष है। इस मुहिम के तहत लोग अब कांग्रेस से जुड़ पाएंगे। वहीं कांग्रेस अपने पिछले शासनकाल में कराए गए कार्यों को जनता तक पहुंच आएगी, तो वहीं बीजेपी सरकार की नाकामियों को भी अपने विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार में शामिल किए गए मुद्दों में रखकर लोगों तक यह बातें पहुंचाई जाएंगी।

हुड्डा का ये दावा

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि आज हर व्यक्ति हर क्षेत्र में परेशान है। किसान व्यापारी युवा बुजुर्ग कर्मचारी तमाम लोग बीजेपी की नीति और योजनाओं से त्रस्त हैं। वही बीजेपी सरकार ने 2014 से लेकर 2019 में पुलिस फायरिंग में ही करीब 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, जो सरकार की नीति और नीयत पर बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा करती है। यही नहीं बीजेपी सरकार सिर्फ और सिर्फ दावे करती है। विकास कार्यों में इस सरकार की कोई रुचि नहीं है। वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने यह भी दावा किया कि उनके 10 साल के कार्यकाल में जो कार्य हुए उससे लोग खुश हैं और अब पिछले 5 सालों में जनता का मन उठ चुका है जनता अब बीजेपी के बहकावे में नहीं आएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here