Home Education मोदी सरकार की योजनाओं की आलोचना करने वाले नोबल विजेता अभिजीत मिले...

मोदी सरकार की योजनाओं की आलोचना करने वाले नोबल विजेता अभिजीत मिले मोदी से

1317
0
द एंगल।
नई दिल्ली।
अर्थशास्त्र में नोबल पुरस्कार जीतने वाले अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पीएम हाउस पर मुलाकात की। दोनों की मुलाकात पीएम हाउस 7 लोक कल्याण मार्ग पर हुई। अभिजीत धरा जी से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बताया कि अभिजीत के साथ उनकी बैठक उत्कृष्ट रही।

मोदी ने कहा-

अभिजीत बनर्जी से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बताया कि अभिजीत बनर्जी का मानव सशक्तिकरण के प्रति जुनून साफ दिखाई पड़ता है। भारत का अभिजीत की उपलब्धियों पर गर्व है। पीएम मोदी ने कहा कि हम दोनों ने कई मुद्दों पर बातचीत की। मैं उनके आगे उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।
इससे पहले जब अभिजीत को अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा हुई थी तब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें ट्वीट कर कर बधाई दी थी।पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा था कि अभिजीत बनर्जी ने गरीबी उन्मूलन के क्षेत्र में अहम काम किया है।
आलोचना

कांग्रेस की न्याय योजना में अभिजीत का हाथ

अब बता दे क्या अभिजीत बनर्जी ने कांग्रेस पार्टी की न्याय योजना तैयार करने में भी मदद की थी इस योजना के तहत सबसे ज्यादा गरीब 20 फीट 3 परिवारों को साल में Rs72000 की सहायता देने का वादा किया था। इस साल हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की घोषणा पत्र में न्याय योजना को प्रमुखता दी गई थी।

अभिजीत ने की थी मोदी सरकार की आलोचना-

आपको बता दें भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अभिजीत एक साथ बैठकर बातचीत कर रहे हो। लेकिन अभिजीत ने भाजपा सरकार की नीतियों की भी आलोचना की है। उन्होंने अर्थव्यवस्था और नोटबंदी पर सवाल उठाए थे।एक इंटरव्यू में अभिजीत ने कहा था कि मैं इस फैसले के पीछे के लॉजी को नहीं समझ पाया हूं जैसे कि Rs 2000 के नोट क्यों जारी किए गए हैं मेरे ख्याल से इस फैसले के चलते हैं जितना संकट बताया जा रहा है उसे संकट कई ज्यादा बढ़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here