Home International Fitness महज पांच दिनों में कैंसर का उपचार है संभव  

महज पांच दिनों में कैंसर का उपचार है संभव  

873
0
apolo hospital

दा एंगल।

जयपुर।

कैंसर रोग के उपचार में महत्वपूर्ण चिकित्सा पद्धति मानी जाने वाली रेडिएशन थैरेपी के जरिए। अब कैंसर रोग का उपचार महज पांच दिनों में करना संभव हो सकता है। रेडिएशन थैरेपी के जरिए कैंसर के रोगो का इलाज हो सकता है। इस पद्धति के जरिए रोगी को टारगेट रेडिएशन थैरेपी देकर कैंसर कोशिकाओं को खत्म करना संभव है। बल्कि कैंसर रोग के पुनः होने की संभावना को भी कम किया जा सकता है।

रेडिएशन थैरेपी के बारे में जानकारी

अपोलो हॉस्पिटल के डॉ राकेश जलाली ने बिमकॉन-टप् एंड राज-एरोइकॉन में जानकारी दी। जयपुर की ओर से एंटरटेनमेंट पैराडाइज में शुरू हुई। दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस में फेप कवर कोठारी ओरिएशन का आयोजन किया गया। रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ जे पी अग्रवाल ने  ने रेडिएशन थैरेपी चिकित्सा पद्धति में मौजूद चुनौतियों और अवसर पर चर्चा की।

radiation theraphy

कॉन्फ्रेंस का आगाज जिस ब्रेन टयूमर के उपचार में रेडियो सर्जरी की भूमिका पर आयोजित सत्र के साथ हुआ। इसमें रेडियो सर्जरी की बारीकियों पर चर्चा की गई। इस मौके पर चिकित्सालय के अध्यक्ष नवरतन कोठारी, प्रबंधन्यासी विमलचंद सुराणा, वरिष्ठ उपाध्यक्षा अनिला कोठारी, कोशाध्यक्ष डॉ प्रेमसिंह लोढा भी मौजूद थे। इस दौरान चिकित्सालय के अधिशासी निदेशक डॉ मेजर जनरल एस सी पारीक सेवानिवृत ने चिकित्सालय में उपलब्ध सेवाएं व चलाई जा रही है। जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कॉन्फ्रेंस में 250 रेडिएशन ऑन्कोलॉस्टि ने भाग लिया।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here