Home Entertainment एससीओ बैठक में भाग लेने 14 जून को किर्गिस्तान जाएंगे प्रधानमंत्री

एससीओ बैठक में भाग लेने 14 जून को किर्गिस्तान जाएंगे प्रधानमंत्री

403
0

नई दिल्ली।

चुनावी नतीजे आने के बाद दोबारा सत्ता संभालने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पहली बड़ी अंतरराष्ट्रीय यात्रा के तहत शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन समिट में हिस्सा लेंगे। इसके लिए वह 14-15 जून को किर्गिस्तान जाएंगे। इस सम्मेलन में वह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति ब्लादमिर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी आएंगे। हालांकि आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि अभी तक प्रधानमंत्री का खान के साथ मुलाकात का कोई इरादा नहीं है। दूसरे कार्यकाल की शपथ लेने के बाद वैश्विक नेताओं के साथ प्रधानमंत्री की यह पहली मुलाकात होगी। आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बात की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि दोनों नेताओं के बीच अनौपचारिक मुलाकात हो सकती है लेकिन द्विपक्षिय बैठक का कोई कार्यक्रम तय नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here