Home International कनाडा के मॉन्ट्रियल के सबसे बड़े गिरजाघर सेंट जोसेफ ओरेटरी में पादरी...

कनाडा के मॉन्ट्रियल के सबसे बड़े गिरजाघर सेंट जोसेफ ओरेटरी में पादरी पर हमला

456
0
सुबह करीब आठ बजकर 40 मिनट (स्थानीय समयानुसार) पर  कनाडा के मॉन्ट्रियल के सबसे बड़े गिरजाघर सेंट जोसेफ ओरेटरी में शुक्रवार सुबह प्रार्थना सभा के दौरान एक संदिग्ध ने करीब 50 लोगों की मौजूदगी में एक पादरी को चाकू मार दिया गया। रोमन कैथोलिक बेसिलिका में संदिग्ध को हमले के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

करीब 50 लोगों और टेलीविजन दर्शकों के सामने हमला किया था। पादरी क्लोडे ग्रोउ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ‘एएफपी’ को बताया कि पादरी ग्रोउ के शरीर के उपरी हिस्से में मामूली चोटें आई हैं।
पादरी क्लोडे ग्रोउ ने कहा, ‘मैंने उस शख्स को अपनी तरफ आते हुए देखा और उसके हाथों में चाकू था। मैं उसकी मंशा समझ गया था और मैंने सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट करने के लिए जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत ही उसे पकड़कर जमीन पर गिरा दिया।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here