Home Entertainment कपिल ने ट्रोलर्स को लताड़ा

कपिल ने ट्रोलर्स को लताड़ा

413
0
पुलवामा टेरर अटैक के बाद अपने एक बयान में उलझे नेता नवजोत सिंह सिद्धू को सोशल मीडिया में खूब भला-बुरा कहकर ट्रोल किया गया।  कुछ लोगों ने तो उन्हें देशद्रोही तक कह दिया था।

अब यह मामला थोड़ा पुराना हो गया और कपिल शर्मा एक बार फिर से जोश में आ गए हैं।  एक चर्चा के दौरान जब सोशल मीडिया की बात निकली तो कपिल का गुस्सा फूट पड़ा। कपिल ने ट्रोलर्स को लताड़ते हुए बचकाना और विवादित बयान दिया और कहा कि बिना प्लानिंग के जिन बच्चों को मां-बाप पैदा करते हैं, उनके पास कोई काम नहीं होता और वही लोग ट्रोल करते हैं। कपिल यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि ट्रोलर्स के पैदा होने की वजह है, उस दिन का मौसम अच्छा होना।

कपिल कहते हैं, ‘आज छोटी सी गलती करो तो ट्विटर में कोई न कोई लिखता है। नासिक में बैठा आदमी डोनल ट्रम्प को उनकी गलतियां बता रहा होता है। अरे पढ़ाई करो तुम ट्रम्प को बताओगे गलतियां? अब तो सोशल मीडिया में होने वाली ट्रोलिंग पर मैं ध्यान ही नहीं देता हूं। सोचता हूं जो आदमी मुझपर गलतियां निकाल रहा होगा, वह सचमुच कितना बिजी होगा। (हंसते हुए) अब मैं भी इंसान हूं, गलतियां होती हैं और होती रहेंगी, लेकिन ट्रोल करने वालों के पास कितना टाइम होता है।’

कपिल बताते हैं, ‘पहले मैं बहुत ध्यान देता था, ट्विटर पर लोगों के साथ लड़ाई भी करने लगता था, लेकिन अब मैं उन्हीं को पढता हूं, जो मुझे ठीक लगते हैं। मैं मानता हूं, अपनी गलतियों के बारे में भी पढ़ना चाहिए।सोशल मीडिया में 3 तरह के लोग होते हैं। एक होते हैं आपके चाहने वाले मतलब फैंस, दूसरे होते हैं फैंस और आलोचक और तीसरे होते हैं, जिनके पास कोई काम ही नहीं होता है। वह तीसरी प्रजाति के लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें उनके मां-बाप बिना प्लानिंग के पैदा करते हैं। यह लोग वह बच्चे होते हैं, जो मौसम अच्छा होने के कारण पैदा हो गए। अब मैं इन ट्रोलर्स पर ध्यान नहीं देता हूं, इनपर ध्यान नहीं देना ही इनसे निपटने का अच्छा तरीका है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here