Home Entertainment पाकिस्तान की सोशल मीडिया स्टार कांदिल बलोच की हत्या के आरोप में...

पाकिस्तान की सोशल मीडिया स्टार कांदिल बलोच की हत्या के आरोप में भाई को उम्रकैद

587
0

दा एंगल

कराची।

पाकिस्तान में आज भी दकियानुसी विचारधारा का बोलबाला है। आज भी वहां लड़कियों को पढ़ने और नौकरी करने की इजाजत नहीं है। पाकिस्तान के सोशल मीडिया स्टार कांदिल बलोच की मुल्तान स्थितघर पर उनके भाई वसीम ने गला घोंटकर हत्या कर दी थी।

कांदिल बलोच इंटरनेट पर वीडियो बनाया करती है। कांदिल की तुलना किम कार्दशियन और भारत की पूनम पांडे से की जाती थी। कांदिल अपने बोल्ड अंदाज की वजह से हमेशा से ही मीडिया में छाई रहती है। कांदिल की शादी 2008 में आशिक हुसैन के साथ हुई। उनके एक बेटा भी है।

कांदिल बलोच की सम्मान के खातिर की गई थी हत्या

गौरतलब है कि कांदिल बलोच अपने उनके परिवार वाले मॉडलिंग और सोशल मीडिया से हटने की धमकी देते थे। उसका भाई उसके फेसबुक पोस्ट और वीडियो को लेकर उसें धमकी दे रहा था। अपनी मौत के तीन सप्ताह पहले कांदिल ने गृह मंत्री, फेडरल इन्वेस्टिगेशन अथॉरिटी के महानिदेशक और इस्लामाबाद के वरिष्ठ अधीक्षक को पत्र लिखकर सुरक्षा प्रदान करने के लिए कहा था।

पाकिस्तान की सोशल मीडिया स्टार कांदिल बलोच हत्याकांड में एक अदालत ने उसके भाई को उम्रकैद की सजा सुनाई है। फौजिया अजीम उर्फ कांदिल की 15 जुलाई 2016 को पंजाब प्रांत के मुल्तान में उसके घर में हत्या कर दी गई थी। मुल्तान की सत्र अदालत में न्यायाधीश इमरान शफी ने बलोच के माता-पिता और सभी संदिग्धों की मौजूदगी में अपना फैसला सुनाया।
अदालत ने कांदिल के भाई मोहम्मद वसीम को उम्रकैद की सजा सुनाई जबकि उसके एक अन्य भाई असलम शाहीन, एक अन्य संबंधी हक नवाज और मौलवी अब्दुल कावी समेत अन्य सभी संदिग्धों को बरी कर दिया। इस मामले में कुल 35 गवाहों ने अपने बयान दर्ज करवाए।

बलोच के भाई वसीम ने गुनाह कबूल कर लिया था और कहा था कि उसकी बहन ने सोशल मीडिया पर अपने बयानों और वीडियो से परिवार की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई। पिछले महीने बलोच के माता-पिता ने अपने बेटों को माफी देते हुए उन्हें रिहा करने की मांग की थी। अदालत ने उनकी अपील ठुकरा दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here