Home International नेपाल का पहला सैटलाइट लॉन्च

नेपाल का पहला सैटलाइट लॉन्च

654
0
नेपाल विज्ञान व प्रौद्योगिकी अकादमी (एनएएसटी) के अधिकारियों के अनुसार, अमेरिका के नैशनल एरोनॉटिक्स ऐंड स्पेस (नासा) के वर्जिनिया स्थित केंद्र से बुधवार को दोपहर 2.31 बजे नेपालीसैट-1 लॉन्च किया गया। नेपाल ने अपने पहले सैटलाइट को लॉन्च कर दिया गया है। यह सैटलाइट जल्द ही पृथ्वी की कक्षा का चक्कर लगाएगा जिससे नेपाल की भौगोलिक स्थिति और पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र से जुड़ी सूचनाएं मिलेंगी।
द काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इस सैटलाइट को नेपाल के आभाष मस्की और हरिराम श्रेष्ठ ने जापान के क्युशु इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी में विकसित किया। सैटलाइट पर नेपाल का झंडा और एनएएसटी का लोगो लगा हुआ है। नेपालीसैट-1 के साथ-साथ जापान और श्रीलंका के भी इसी तरह के सैटलाइट भी लांच किए गए।
एनएएसटी के अनुसार, नेपाल की भौगोलिक स्थिति की तस्वीर लेने के लिए सैटलाइट में 5एमपी कैमरा और एक मैग्नोमीटर लगा है जिससे पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र से संबंधित आंकड़ों का संग्रह किया जाएगा। वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी और एनएएसटी के प्रवक्ता सुरेश कुमार धुंगेल ने ‘द काठमांडू पोस्ट’ को बताया, ‘सैटलाइट पहले अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र पहुंचेगा। फिर एक महीने बाद यह धरती का चक्कर लगाना शुरू कर देगा।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here