Home Entertainment विवेक ओबेरॉय को ‘पीएम मोदी ‘ बनने के लिए लगे 6 घंटे

विवेक ओबेरॉय को ‘पीएम मोदी ‘ बनने के लिए लगे 6 घंटे

487
0

विवेक ओबेरॉय की फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी आने वाले 5 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी। विवेक ओबेरॉय के लिए सबसे ज्यादा मुश्किल रहा पीएम मोदी की तरह दिखना। ट्रेलर में वो हूबहू पीएम जैसा लुक अपनाए हुए हैं लेकिन उनके लिए सबकुछ इतना आसान नहीं रहा। फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें बताया कि किन-किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

फिल्म के प्रोड्यूसर संदीप सिंह बताते हैं कि ‘फिल्म में हमारे लिए सबसे मुश्किल रहा कैसे विवेक ओबेरॉय को मोदी के लुक में ढाला जाए। पीएम मोदी की छोटी-छोटी बारीकियों को ध्यान में रखा गया। एक बार जब हम मीटिंग कर रहे थे तो ऐसा मौका भी आया जब हमने तय किया कि ये फिल्म ही नहीं बनाते हैं।’

शूट शुरू करने से पहले विवेक ओबेरॉय को घंटों तक मेकअप करना पड़ता था। विवेक ने कहा कि ‘हमें बताया गया था कि यह एक लंबी प्रक्रिया है। पूरा मेकअप करने में 6 घंटे लगते हैं और मेकअप करने के बाद 6 घंटे से ज्यादा नहीं रख सकते हैं। मेकअप के बाद जब पहला लुक हमारे सामने आया तो बहुत खराब था और कहीं से भी पीएम मोदी जैसा नहीं दिख रहे थे।’

फिल्म की मेकअप आर्टिस्ट प्रीति ने हार नहीं मानी और उन्होंने मेकर्स से फोन पर कहा कि एक आखिरी मौका दें। उसके बाद तो जो हुआ वो कमाल था। मेकअप के बाद विवेक ओबेरॉय का पहला फोटोशूट हुआ जिसमें वो बिल्कुल परफेक्ट नजर आए और डायरेक्टर समेत सभी ने उनके इस लुक को पास कर दिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here