Home International श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर रविवार को हुए हमले से पर्यटन...

श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर रविवार को हुए हमले से पर्यटन पर सबसे बुरा असर

397
0
कोलंबो
वित्त मंत्री मंगला समरवीरा ने संवाददाताओं से कहा, ‘पर्यटन पर सबसे बुरा असर होगा।’ उन्होंने कहा, ‘हमें पर्यटकों की संख्या में 30 प्रतिशत कटौती की आशंका है और इसका मतलब होगा कि डेढ़ अरब डॉलर की विदेशी मुद्रा का नुकसान।’
ईस्टर के दिन हुए हमले के बाद श्रीलंका आने वाले पर्यटकों की संख्या में 30 प्रतिशत तक कटौती होने की आशंका है। ऐसे में देश को इस साल पर्यटन उद्योग में डेढ़ अरब डॉलर की विदेशी मुद्रा के नुकसान का डर सताने लगा है।
श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर रविवार को हुए हमले से पूरी तरह उबरने में देश को दो साल तक लग सकते हैं। इस हमले में तीन लक्जरी होटल और तीन गिरजाघरों में विस्फोट हुये। इसमें कई विदेशियों समेत 253 लोगों की मौत हो गयी। सरकार ने इस हमले में आत्मघाती विस्फोट के लिये समन्वय बिठाने के मामले में स्थानीय इस्लामिक चरमपंथियों को दोषी माना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here