Home National दिल्ली कैबिनेट में जुड़े 2 और नाम, आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने...

दिल्ली कैबिनेट में जुड़े 2 और नाम, आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने ली मंत्री पद की शपथ

186
0
दिल्ली कैबिनेट में जुड़े 2 और नाम, आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने ली मंत्री पद की शपथ

The Angle

नई दिल्ली।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की कैबिनेट टीम में आज 2 नाम और जुड़ गए हैं। आज आतिशी मार्लेना और सौरभ भारद्वाज ने मंत्री पद की शपथ ली। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दोनों को मंत्री पद की शपथ दिलवाई। बता दें आतिशी दिल्ली के कालका जी से विधायक हैं, जबकि सौरभ भारद्वाज दिल्ली के ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।

आतिशी होंगी शिक्षा मंत्री, सौरभ संभालेंगे दिल्ली वासियों के स्वास्थ्य का जिम्मा

जानकारी के मुताबिक सौरभ जहां स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा संभालेंगे। इसके अलावा वे शहरी विकास, पानी और उद्योग विभाग की कमान संभालेंगे। वहीं आतिशी दिल्ली की नई शिक्षा मंत्री होंगी। इसके अलावा उनके पास पीडब्ल्यूडी, बिजली और पर्यटन विभाग का जिम्मा रहेगा।

मनीष सिसोदिया-सत्येंद्र जैन जेल में, इसलिए बनाया मंत्री

बता दें दोनों नेताओं को मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की जगह केजरीवाल कैबिनेट में शामिल किया गया है। मनीष सिसोदिया जहां शराब पॉलिसी घोटाले को लेकर जेल में हैं, वहीं सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस में बीते कुछ महीनों से जेल में हैं। दोनों ने पिछले दिनों अपने-अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने आतिशी और सौरभ द्विवेदी को अपने मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की घोषणा की थी।

Previous articleप्रदेशभर में हड़ताल कर रहे वकीलों को हाईकोर्ट ने दिया नोटिस, 21 मार्च तक मांगा शपथ पत्र
Next articleबेमौसम बारिश से उतरे किसानों के चेहरे, सीएम गहलोत ने दिखाई संवेदनशीलता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here