Home Uncategorized बर्नार्ड अरनॉल्ट -दुनिया के दूसरे सबसे बड़े अमीर

बर्नार्ड अरनॉल्ट -दुनिया के दूसरे सबसे बड़े अमीर

375
0

बिल गेट्स को पीछे छोड़कर बर्नाड अरनॉल्ट दुनिया के दूसरे सबसे बड़े अमीर बन गए हैं। बर्नाड अरनॉल्ट लग्जरी गुड्स कंपनी एलवीएमएच के चैयरमेन हैं और उनकी कमाई 7.45 लाख करोड़ रूप्ये हो गई हैं। बर्नाड की कंपनी एलवीएमएच के शेयरों में 1.38 फीसदी की तेजी आने से मंगलवार को उनकी नेटवर्थ 108 अरब डॉलर हो गई।

बिलेनियर इंडेक्स में शामिल दुनिया के 500 अमीरों की नेटवर्थ हर रोज अमेरिकी शेयर बाजार बंद होने के बाद अपडेट की जाती है। इस इंडेक्स के मुताबिक इस बर्नाल्ड की नेटवर्थ में सबसे ज्यादा 39 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। बर्नाल्ड की नेटवर्थ फ्रांस की जीडीपी के 3 फीसदी के बराबर है और पिछले महीने बर्नाल्ड सेंटीबिलेनियर कैंप में भी शामिल हुए थे। जिसमें दुनिया के सिर्फ तीन लोग हैं। उन तीन लोगों में से हैं जेफ बेजोस, बिल गेट्स और बर्नाल्ड अरनॉल्ट हैं।

बात करें बिल गेट्स की तो अब वह तीसरे स्थान पर आ गए हैं। बिल गेट्स की नेटवर्थ 107 अरब डॉलर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here