Home Entertainment आज होगी पीएम मोदी की बायोपिक पर सुनवाई

आज होगी पीएम मोदी की बायोपिक पर सुनवाई

474
0

नई दिल्ली। पिछले दिनों चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री मोदी की बायोपिक रिलीज करने पर रोक लगा दी थी। आयोग ने बायोपिक को आचार संहिता का उल्लंघन माना था। अब चुनाव आयोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक, ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट पेश करेगा। सुप्रीम कोर्ट पर आज इस पर सुनवाई भी करेगा। कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा था कि फिल्म की रिलीज पर फैसला करने से पहले चुनाव आयोग पूरी फिल्म देखे। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच ने चुनाव आयोग को फैसला बंद लिफाफे में कोर्ट को सौंपने को कहा था। आयोग ने आदेश में कहा था कि ऐसी कोई भी प्रचार साम्रगी या पोस्टर जो किसी उम्मीदवार की छवि को प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से बढ़ा-चढ़ा कर दिखाए, ऐसे कंटेंट को आचार संहिता के दौरान इलैक्ट्रॉनिक मीडिया में नहीं दिखाना चाहिए। आयोग के इस फैसले के खिलाफ फिल्म निर्माताओं ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। निर्माताओं की ओर से पेश वकील मुकुल रोहतगी ने सुप्रीम कोर्ट में बताया था कि चुनाव आयोग ने फिल्म देखे बिना ही रिलीज पर रोक लगा दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here