Home Entertainment अभिनेता अजय देवगन की कार को एक युवक ने रोका जबरदस्ती, किया...

अभिनेता अजय देवगन की कार को एक युवक ने रोका जबरदस्ती, किया एक सवाल , पुलिस ने किया युवक को गिरफ्तार

396
0
Bollywood Film Actor Ajay Devgan (File Image)

द एंगल
मुंबई।
मंगलवार सुबह बॉलिवुड अभिनेता अजय देवगन की कार को एक युवक ने जबरदस्ती रोका और उनसे पुछा कि वे किसान आंदोलन पर चुप क्यों है उन्होंने अभी तक कोई ट्वीट क्यों नही किया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को अजय देवगन की गाडी रोकने के आरोप मे गिरफ्तार कर लिया है।

बता दे मंगलवार सुबह सवा आठ बजे अजय देवगन अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए गोरेगांव फिल्मसिटी जा रहे थें, वे फिल्मसिटी के गेट मे घुसने ही वाले थे की अचानक से एक युवक आया और उनकी गाडी को रोक कर उनसे पूछने लगा की किसान आदोंलन को 100 से अधिक दिन हो गए है, वे अभी तक चुप क्यों है। उन्होंने अभी तक किसानो के समर्थन में कोई ट्वीट क्यों नही किया है।

युवक ने खुद को बताया किसानों का समर्थक

गौरतलब है की युवक खुद को किसान आंदोलन का समर्थक बता रहा था। इस वाकये के बाद अभिनेता अजय देवगन की गाडी के आस-पास बहुत भीड जमा हो गई थी , उनकी गाडी वहां लगभग 15 मिनट तक खडी रही। मौके पर पहुंची पुलिस ने उस लड़के को गिरफ्तार किया। युवक के साथ खडे कुछ लोगो ने कहा की लड़का सिर्फ किसान आंदोलन को लेकर अजय देवगन से बात करना चाहता था।

फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री की सामने आई प्रतिक्रिया

कार रोकने वाले लड़के का नाम राजदीप सिंह बताया जा रहा है। लड़के को आईपीसी की धारा 341, 504 और 506 के गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं इस मामले मे फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर लिखा की अजय देवगन को इस तरह धमकाना शर्मनाक है। सरकार को तय करना होगा , क्या जरुरी है विरोध करने का अधिकार या शांति और सुरक्षा बनाने का अधिकार ?

बीते कुछ महीनों से किसान आंदोलन पर ट्विटर पर घमासान छिड़ा है। इस मामले पर इंडियन से लेकर इंटरनैशनल सिलेब्स के ट्वीट्स सुर्खियों में रह चुके हैं। अजय देवगन ने भी फरवरी में इस मामले पर ‘झूठा प्रोपागैंडा’ लिखते हुए एक ट्वीट किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here