Home International Health ऑक्सीजन की कमी को लेकर अब प्रदेश सरकार पर हमलावर हुई बीजेपी

ऑक्सीजन की कमी को लेकर अब प्रदेश सरकार पर हमलावर हुई बीजेपी

706
0
सतीश पूनिया और राजेंद्र राठौड़ (फाइल इमेज)

The Angle

जयपुर।

कोरोना संकटकाल में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। गौर करने वाली बात ये है कि इसबार ज्यादातर संक्रमित लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। ऐसे में कई मामलों में तो संक्रमितों को अस्पताल में लाने से पहले ही ऑक्सीजन देनी पड़ रही है। ऐसे में विभिन्न राज्यों से ऑक्सीजन की कमी की खबरें सामने आ रही हैं। इसे लेकर राजस्थान सरकार ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए राज्यों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने की मांग की थी। इसे लेकर अब राजस्थान भाजपा ने प्रदेश सरकार पर पलटवार करना शुरू कर दिया है।

सतीश पूनिया ने राजस्थान सरकार को घेरा, सीएम योगी का दिया उदाहरण

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए केंद्र सरकार को कोसने वाले मुख्यमंत्री जी अपनी हर मांग केंद्र से करते हैं, जो पूरी की जाती है। लेकिन दूसरी तरफ उत्तरप्रदेश के मुखिया हैं जिन्होंने न केवल अपराध को नियंत्रित किया है, वरन ऑक्सीजन प्लांट को रिकॉर्ड समय में बनवाकर समस्या का भी निदान किया।

ऑक्सीजन सिलेंडर की मात्रा-गुणवत्ता में अनियमिता से शर्मसार हो रही मानवता

इसी तरह राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष और भाजपा के कद्दावर नेता राजेंद्र राठौड़ भी ऑक्सीजन के मसले पर राज्य सरकार को आड़े हाथों ले चुके हैं। उन्होंने एक अखबार में प्रकाशित खबर की कटिंग साझा करते हुए सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि राज्य सरकार के गैर जिम्मेदाराना, लापरवाह व कुप्रबंधन की बदौलत कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए उपयोग में ली जाने वाले जीवनरक्षक रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडरों की मात्रा-गुणवत्ता में भारी अनियमितताएं की खबरें मानवता को शर्मसार करने वाली है।

दवाइयों और ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर रोक लगाए सरकार- राठौड़

प्राणघातक वैश्विक महामारी कोरोना में सरकार की नाक के नीचे मुनाफाखोरी का धंधा फल-फूल रहा है और अधिकारी इसकी आड़ में जमकर चांदी कूट रहे हैं। राजस्थान सरकार से मांग है कि प्राणरक्षक दवाइयों और ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर तत्काल रूप से रोक लगाने के लिए सख्त कार्रवाई करें, ताकि मुनाफाखोर माफियाओं के कारण जिंदगियां दम ना तोड़ें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here