Home Entertainment Bollywood में क्या तीनों खान का सफर अब खत्म हो जाएगा

Bollywood में क्या तीनों खान का सफर अब खत्म हो जाएगा

459
0

पिछले सालों में कई बॉलीवुड फिल्में आईं जिन्होंने अपनी मजबूत स्टोरी लाइन से ना केवल दर्शकों को बल्कि क्रिटिक्स को भी चौंका दिया। सालों से बॉलीवुड पर राज करते रहे तीनों खान के साथ शायद ऐसा पहली बार हुआ है जब शाहरुख, सलमान और आमिर में से किसी की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली। शाहरुख की जीरो, सलमान की रेस 3 और आमिर की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का बुरा हाल रहा। माना जा रहा है इसकी बड़ी वजह दर्शकों की पसंद में बदलाव आना है। इनकी बजाय बीते साल 5 एक्टर्स ने अपनी फिल्मों और एक्टिंग से दर्शकों के दिल में अलग जगह बनाई। यही नहीं अवॉर्ड शो में भी इन्हीं 5 एक्टर्स का जलवा रहा।

2012 में फिल्म विक्की डोनर से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले आयुष्मान खुराना ने पिछले कुछ सालों में अलग-अलग विषयों पर फिल्में कीं। आयुष्मान ने उन विषयों को चुना जिन्हें ज्यादातर बड़े स्टार्स करने से झिझकते हैं। साल 2018 में उनकी दो फिल्में रिलीज हुईं- बधाई हो और अंधाधुन। बधाई हो की कहानी एक उम्रदराज महिला के प्रेग्नेंट होने पर आधारित थी तो वहीं अंधाधुन की कहानी सस्पेंस थ्रिलर थी। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े।

एक्टर विक्की कौशल भी किसी से पीछे नहीं रहे है। एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल के बेटे विक्की ने मेनस्ट्रीम फिल्मों से अलग छोटी बजट की फिल्म मसान से साल 2015 में डेब्यू किया। फिल्म ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई अवॉर्ड शो में तारीफें बटोरी। साल 2018 में फिल्म संजू फिर इस साल की शुरुआत में उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के बाद विक्की कौशल सभी बड़े डायरेक्टर्स की पहली पसंद बन गए हैं। बता दें कि ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करने में कामयाब रहीं।

लंबे स्ट्रगल के बाद एक्टर राजकुमार राव बॉलीवुड में कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ने में कामयाब रहे। साल 2010 में राजकुमार राव ने दिबाकर बनर्जी की फिल्म लव सेक्स और धोखा से डेब्यू किया। साल 2017 में राजकुमार राव की फिल्म न्यूटन ने कई अवॉर्ड जीते तो वहीं 2018 में रिलीज हुई स्त्री ने 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया। अब राजकुमार राव की आने वाली फिल्मों पर निगाहें हैं।

छोटे पर्दे से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने अपने करियर में अलग-अलग स्टोरी पर फिल्में की। बीता साल उनके लिए मिला-जुला रहा। सारा अली खान के साथ जोड़ी में दिखे में सुशांत सिंह की केदारनाथ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया। वहीं इस साल उनकी सोनचिड़िया रिलीज हुई है। फिल्म को टिकट खिड़की पर बहुत ज्यादा दर्शक नहीं मिले लेकिन क्रिटिक्स ने सुशांत की एक्टिंग की खूब तारीफ की।

शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर ने माजिद मजीदी की बियांड द क्लाउड्स से डेब्यू किया। इसके अलावा वो जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म धड़क से खूब सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहे। ईशान ने अपने करियर के शुरुआत में ही जिस तरह की फिल्में चुनीं उसके बाद माना जा रहा है आने वाले समय में वो कई और बेहतरीन फिल्में दे सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here