Home Rajasthan भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने ड्रोन को किया ध्वस्त, 6 किलो...

भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने ड्रोन को किया ध्वस्त, 6 किलो हेरोइन ला रहा था

132
0
भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने ड्रोन को किया ध्वस्त, 6 किलो हेरोइन ला रहा था

The Angle

जयपुर।

अनूपगढ़ के रायसिंहनगर में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर पुलिस ने तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। यहां 6 किलो हेरोइन पकड़ी गई है। ड्रोन की मदद से ये हेरोइन सीमा पार से भारत की ओर भेजी गई थी। इसे BSF ने 25-30 राउंड फायर कर सीमा के पास ही नीचे गिरा दिया। समेजा पुलिस ने 6 किलो हेरोइन जब्त कर अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। समेजा SHO विकास बिश्नोई कार्रवाई में जुटे हैं।

हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 30 करोड़ रुपए

बताया जा रहा है कि ड्रोन के जरिए तस्करी कर भारत में भेजी गई इस हेरोइन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 30 करोड़ रुपए बताई जा रही है। हालांकि ये हेरोइन कहां और किसे सप्लाई की जानी थी, इस पर अभी तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इसीलिए समेजा पुलिस ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की खोजबीन शुरू कर दी है।

मौके से फरार हुए खेप लेने पहुंचे तस्कर

गौरतलब है कि गांव 44 PS और बरूवाला के मध्य heroin की तस्करी हुई। यहां heroin की खेप लेने पहुंचे तस्कर मौके से फरार हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने 30 करोड़ की heroin को बरामद किया। साथ ही समेजा पुलिस, BSF और CID का इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here