Home Politics राजस्थान में बीएसपी सुप्रीमो मायावती की होगी 8 बड़ी जनसभाएं,पार्टी ने की...

राजस्थान में बीएसपी सुप्रीमो मायावती की होगी 8 बड़ी जनसभाएं,पार्टी ने की तैयारियां शुरु

107
0

राजस्थान में चुनावी समर की शुरुआत हो चुकी है .तमाम पार्टियां अपने अपने तरह से चुनाव प्रचार में जुटी हुई है.जहां कांग्रेस का अभी टिकटों को लेकर मंथन जारी है .वही बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होने के साथ ही पार्टी में बड़ा बिखराव सामने आ रहा है .उसी बिखराव को समेटने के लिए बीजेपी आलाकमान के बड़े नेता प्रदेश के दौरे कर रहे है .इस बीच प्रदेश में अन्य पार्टियां भी अपने दांव खेल रही है .राजस्थान में बीएसपी भी अब पूरी तरह से चुनाव प्रचार में जुटने वाली है .और इसके लिए पार्टी सुप्रीमो मायावती के राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरे तय हो गए है .

बीएसपी सुप्रीमो करेगी बड़ी सभाएं

बसपा सुप्रीमो मायावती राजस्थान में बड़ी सभाओं को संबोधित करेगी.इसके लिए इन सभाओं की ताऱीखे भी तय हो गई है .आपको बता दे मायावती की राजस्थान में करीब 8 चुनावी जनसभाएं होनी है .और ये जनसभाएं 17,18,19 और 20 नवंबर हो होगी.प्रदेश में मायावती एक दिन में करीब 2 सभाओं को संबोधित करेगी.इसी के चलते पार्टी ने प्रदेश में चुनावी सभाओं को लिए तैयारियां डेट अनाउंस होने के साथ ही शुरु कर दी है .इसके लिए प्रदेश स्तर पर नेता चुनावी सभाओं के लिए जगहों को चिन्हित कर रहे है और कार्यकर्ताओं को भी एक्टिव कर रहे है

बीएसपी की नींव कांशीराम ने रखी थी

सालों पहले कांशीराम ने राजस्थान में बसपा की जड़ें जमाई थी. खासतौर पर पूर्वी राजस्थान में … बीएसपी ने समय समय पर राजस्थान में अपना दम खम दिखाया. अब मौजूदा चुनाव में बसपा सुप्रीमो मायावती पहली बार राजस्थान का रुख करेगी और चुनावी शंखनाद किया जाएगा.. बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा के अनुसार जल्द ही जनसभाओं का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा.उल्लेखनीय है कि राजस्थान में बीएसपी एकमात्र विपक्षी दल है जिसने सबसे पहले उम्मीदवारों की घोषणा की थी.

बसपा ने किए उम्मीदवार घोषित

बहुजन समाज पार्टी का एक जमाने में बोलबाला था. इससे राजस्थान भी अछूता नहीं था. बीएसपी के बैनर तले आज नही बल्कि पहले भी विधायक चुने गए और विधानसभा में पहुंचे. अबकि बार फिर बीएसपी के छह विधायक जीते लेकिन पहले की तरह इस बार भी छह विधायको ने हाथी के सिंबल से जीतकर हाथ का दामन थाम लिया. इस बार बीएसपी ने तय किया है कि कैडर बेस उम्मीदवार को चुनावी समर में उतार जाए जो विधायक बनने के बाद टूटे नहीं. बीएसपी ने आधा दर्जन उम्मीदवार घोषित कर दिए है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here