Home National केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, पूर्व सीजेआई और राज्यसभा सांसद रंजन गोगोई...

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, पूर्व सीजेआई और राज्यसभा सांसद रंजन गोगोई को मिलेगी जेड प्लस सिक्योरिटी

599
0

द एंगल।

नई दिल्ली।

केंद्र सरकार ने भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश और राज्यसभा सांसद रंजन गोगोई को ‘जेड प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला लिया है। आधिकारिक सूत्रों ने आज इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 66 वर्षीय गोगोई को देशभर में उनकी यात्रा के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सशस्त्र कमांडो सुरक्षा प्रदान करेंगे।

जेड प्लस सुरक्षा पाने वाले देश के 63वें व्यक्ति हैं रंजन गोगोई

बता दें राज्यसभा सदस्य गोगोई को इससे पहले दिल्ली पुलिस सुरक्षा मुहैया करा रही थी। गोगोई नवंबर, 2019 में प्रधान न्यायाधीश के पद से सेवानिवृत्त हुए और बाद में सरकार ने उन्हें राज्यसभा का सदस्य मनोनीत किया था। सूत्रों ने बताया कि सीआरपीएफ वीआईपी सुरक्षा ईकाई है और गोगोई 63वें व्यक्ति हैं जिन्हें बल द्वारा सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। सीआरपीएफ के 8 से 12 कमांडो का सशस्त्र सचल दस्ता यात्रा के दौरान पूर्व प्रधान न्यायाधीश की सुरक्षा करेगा। उनके घर पर भी ऐसी ही दस्ता सुरक्षा में तैनात रहेगा।

एसपीजी के बाद भारत की सर्वोच्च सुरक्षा श्रेणी है जेड प्लस

गौरतलब है कि स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप की सुरक्षा के बाद जेड प्लस भारत की सर्वोच्च सुरक्षा श्रेणी है। इस श्रेणी में संबंधित विशिष्ट व्यक्ति की सुरक्षा में 36 जवान होते हैं। इसमें 10 से ज्यादा एनएसजी कमांडो के साथ दिल्ली पुलिस, आईटीबीपी या सीआरपीएफ के कमांडो और राज्य के पुलिसकर्मी शामिल होते हैं। हर कमांडो मार्शल आर्ट और निहत्थे युद्ध करने की कला में माहिर होता है। सुरक्षा में लगे एनएसजी कमांडो के पास एमपी 5 मशीनगन के साथ आधुनिक संचार उपकरण भी होता है। इसके अलावा इनके काफिले में एक जैमर गाड़ी भी होती है जो मोबाइल सिग्नल जाम करने का काम करती है। देश में चुनिंदा लोगों को ही जेड प्लस की सुरक्षा प्राप्त है।

उल्लेखनीय है कि गोगोई ने अपने सीजेआई कार्यकाल के अंतिम दिनों में कई महत्वपूर्ण फैसले दिए थे। इनमें अयोध्या विवादित भूमि को लेकर दिया गया ऐतिहासिक निर्णय भी शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here