Home Politics सीएम गहलोत ने पीएम मोदी के दौरे से पहले आदिवासी क्षेत्र मावली...

सीएम गहलोत ने पीएम मोदी के दौरे से पहले आदिवासी क्षेत्र मावली को दी कई सौगातें

262
0

The Angle

जयपुर।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनकी सरकार प्रदेशवासियों को अपनी योजनाओं के जरिए महंगाई से राहत दिलाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में प्रदेशभर में महंगाई राहत कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर के मावली और गंगुकुंड में महंगाई राहत कैंपों का अवलोकन किया और कैंप में रजिस्ट्रेशन करवाने आए लोगों से फीडबैक लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने मावली में एक जनसभा को भी संबोधित किया। यहां गहलोत ने कहा कि इन कैंपों में आपके लिए चलाई जा रही 10 योजनाओं से आपको सीधे जोड़ने का काम किया जा रहा है। जिसमें 25 लाख का इलाज फ्री इलाज, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, अन्नपूर्णा योजना के जरिए राशन किट मिलने के साथ पेंशन समेत कई योजनाओं का लाभ आपको मिलेगा।

सरकार शिक्षा पर दे रही जोर, बालिका शिक्षा पर विशेष फोकस- गहलोत

सीएम ने कहा कि इस कमरतोड़ महंगाई के दौर में हम चाहते हैं कि किसी भी तरह आपके सिर से महंगाई की मार कम हो। हम युवाओं, छात्रों के लिए कई स्कीम्स ले कर आए हैं, लड़कियों को 30 हजार स्कूटी दे रहे हैं। संविदाकर्मियों को नियमित करने का काम कर रहे हैं। कॉलेजों में आज 80 प्रतिशत लड़कियां पढ़ती हैं। लड़कियों को दूर पढ़ने के लिए उनके मां-पिता नहीं भेजते, इसलिए हमने राजस्थान में आज 303 कॉलेज खोल दिए, इनमें से 130 कॉलेज लड़कियों की हैं। उन्होंने कहा कि हमने तो यह भी किया है कि जिस स्कूल में 500 लड़कियां पढ़ेंगी उसे भी कॉलेज बना दिया जाएगा। हमारी सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य पर फोकस कर रही है।

सीएम गहलोत ने मावली को दी उप जिला अस्पताल और नगर पालिका की सौगात

गहलोत ने कहा कि हम 500 बच्चों को विदेश पढ़ने के लिए भेज रहे हैं। आगे इसे और भी बढ़ाएंगे, सरकारी खर्चे पर इन्हें भेज रहे हैं। मावली में रीको के लिए जमीन दे रहे हैं, इंडस्ट्री डेवलप होगी, रोजगार मिलेगा। सीएम ने कहा कि आपके विधायक ने कई मांगें रखी हैं, सारी जरूरी हैं, लेकिन कुछ को पूरी करने की कोशिश करूंगा। इसके बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने मावली सीएचसी को उप जिला अस्पताल और मावली को नगरपालिका बनाने सहित कई अन्य घोषणाएं कीं। इस ऐलान के साथ ही सभा में जोर-जोर से अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारे लगने लगे और पूरा पांडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here