Home Politics कांग्रेस विधायक बाबूलाल बैरवा ने अपने ही सरकार के दो मंत्रियों के...

कांग्रेस विधायक बाबूलाल बैरवा ने अपने ही सरकार के दो मंत्रियों के खिलाफ खोला मोर्चा !

214
0
बाबूलाल बैरवा (कांग्रेस विधायक)

कांग्रेस के विधायक ही कांग्रेस सरकार के खिलाफ अब मोर्चा खोल रहे है .अब कठूमर से विधायक बाबूलाल बैरवा ने अपनी ही सरकार के दो मंत्रियों पर संगीन आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है .बाबूलाल बैरवा ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा और जलदाय मंत्री महेश जोशी मेरे कोई काम नहीं करते है .साथ ही विधायक ने आरोप लगाया कि मैं दलित हूं इसलिए मेरे काम नही किये जाते.

कांग्रेस विधायक ने गाया अपना दुखड़ा

विधायक बाबूलाल बैरवा ने दोनों मंत्रियों पर गंभीर आरोप लगाए है.बैरवा ने कहा कि महेश जोशी केवल मुझे झांसा देते है और काम नहीं करते और स्वास्थ्य मंत्री का तो बेटी ही उनका विभाग चला रहा है .साथ ही बैरवा ने कहा कि मैं चार बार विधायक हूं और उनसे सीनियर हूं फिर भी मेरे कोई भी काम नहीं होते .मैंने मेरे बेटे को भी भेजा लेकिन उसे भगा दिया गया.

बाबूलाल बैरवा ने कहा झांसा देते है,

बाबूलाल बैरवा ने कहा कि मेरे इलाके में अस्पताल ,सब सेंटर कुछ नहीं खोले गए.मेरे इलाके में सैकड़ो पर खाली पड़े है .डॉक्टर नहीं है .मुख्यमंत्री और प्रभारी को भी बता दिया लेकिन अभी तक काम नहीं हुए. मेरा काम तो महेश जोशी और परसादी लाल मीणा ही नहीं करते, बाकी मंत्री तो करते हैं। हर साल 40 हैंडपंप मिलते थे लेकिन जलदाय मंत्री ने आठ भी नहीं दिए। पिछले बजट में मुख्यमंत्री ने हैंडपंप घोषित किए थे, लेकिन यह दूसरा बजट आने को है, साल भर निकल गया, अब तक काम नहीं हुआ।

गहलोत और पायलट का एक होना जरुरी-बैरवा

बाबूलाल बैरवा ने कहा कि अब एक गहलोत और सचिन पायलट का एक होने का समय आ गया.भले ही ग्राउंड पर सत्ता विरोधी लहर नहीं लेकिन अशोक गहलोत और पायलट को एक होना होगा.सचिन पायलट नेता है और उनके साथ पूरी कौम है.सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट एक नहीं हुए तो पार्टी को नुकसान होगा। उनके एक होने पर ही सरकार बनेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here