Home International Health दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रेस वार्ता, कहा- कोरोना को लेकर...

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रेस वार्ता, कहा- कोरोना को लेकर ना हो पैनिक

477
0
file image

The Angle
दिल्ली।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कोरोना को लेकर प्रेस वार्ता की। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने लोगों से पैनिक नहीं होने की अपील की। उन्होने बताया अब कोरोना के आंकड़े फिर से बढ़ने लग गए है। लेकिन लोगों को अस्पतालों में आने की जरूरत नहीं है। वे बिना पैनिक हुए भी डाक्टर की सलाह पर घर पर ही आइसोलेट होकर कोरोना से लड़ सकते हैं।

दिल्ली में नहीं है ऑक्सीजन और बेड्स की कमी

इसी के साथ केजरीवाल ने बताया कि राजधानी में 99.78 प्रतिशत आक्सीजन बेड अभी भी खाली हैं। सरकार ने 37,000 आक्सीजन बेड की व्यवस्था की है, जिनमें से सिर्फ 82 बेड पर ही मरीज हैं। दिल्ली में फिलहाल कोरोना के 6,360 एक्टिव केस हैं। वहीं कोरोना की दूसरी लहर के बारे में बताते हुए केजरीवाल ने कहा कि वो समय बहुत भयंकर था। उस समय ऑक्सीजन की कमी के कारण कई लोगों की मौत हो गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here