Home Education हाथ से न जाने दें सरकारी नौकरी पाने का ये मौका, RSMSSB...

हाथ से न जाने दें सरकारी नौकरी पाने का ये मौका, RSMSSB ने निकाली भर्तियां, आज लास्ट डेट

538
0

द एंगल।

जयपुर।

अगर आप भी लंबे समय से सरकारी नौकरी पाने का प्रयास कर रहे हैं तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है। इसे हाथ से न जाने दें। दरअसल राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर सरकार, राजस्व विभाग ने कई पदों पर बंपर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के तहत कुल 4 हजार 421 रिक्त पदों को भरा जाना है। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी, 2020 से जारी है और आज 19 फरवरी 2020 को आवेदन करने का आखिरी मौका है। इच्छुक आवेदक, जो अभी तक भी आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे बिना देरी किए आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लें। इन पदों पर सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही मान्य होंगे। साथ ही अगर आवेदन करते समय किसी तरह की त्रुटि हो गई तो आवेदन निरस्त भी किया जा सकता है, इस बात का आवेदक ध्यान रखें।

 

आवेदन के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि : 20 जनवरी, 2020 से
जमा करने की अंतिम तिथि : 19 फरवरी, 2020
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 19 फरवरी, 2020

 

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है।

 

आवेदक को जमा करवाना होगा इतना शुल्क

सामान्य वर्ग, अर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 450 रुपए रखा गया है। जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अति-पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर) के लिए शुल्क 350 रुपए रखा गया है। इसी तरह अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), दिव्यांगजन, सभी श्रेणी जिनकी परिवारिक वार्षिक आय 2.50 लाख से कम है, के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 250 रुपए बतौर आवेदन शुल्क जमा करवाने होंगे।

 

आवेदन प्रक्रिया

इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवार नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें। उसमें दी गई सभी जानकारी से अवगत होकर ही आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। ध्यान रहे आवेदन में किसी भी प्रकार की गलती होने पर आवेदन पत्र निरस्त किया जा सकता है।

 

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here