Home Education आज आ सकता है IGNOU का दिसंबर टर्म एंड एग्जाम का रिजल्ट,...

आज आ सकता है IGNOU का दिसंबर टर्म एंड एग्जाम का रिजल्ट, ऐसे देखें….

515
0

द एंगल।

नई दिल्ली।

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) आज पिछले साल दिसंबर में हुई टर्म एंड परीक्षा (Test of Term End) का रिजल्ट (IGNOU TEE Result 2019) जारी कर सकती है। हालांकि इग्नू की ओर से रिजल्ट घोषित करने को लेकर कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज परिणाम जारी किया जा सकता है।

 

IGNOU की ऑफिशियल वेबसाइट पर बनाए रखें नज़र

अगर आपने भी इग्नू टर्म एंड एग्जाम दिया है और आपको भी रिजल्ट का बेसब्री से इंतज़ार है, तो आपको आज इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर नज़र बनाए रखनी चाहिए। हम आपको बता रहे हैं कि परिणाम जारी होते ही कैसे आप अपना परिणाम देख सकते हैं। ताकि रिजल्ट घोषित होने के बाद आपको रिजल्ट देखने में किसी तरह की परेशानी न हो।

 

IGNOU Term End Exam Result Dec 2019 ऐसे देखें….

– इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।

– यहां ऊपर दिए रिजल्ट के टैब पर क्लिक करें।

– अब एक नया पेज खुलेगा। यहां दाईं ओर ‘Term End’ पर क्लिक करें।

– ‘Term End’ पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा। अब यहां दिसंबर परीक्षा के रिजल्ट पर क्लिक करें।

– अब अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स भरें और सबमिट करें।

– सबमिट करते ही आपका रिजल्ट आपको स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।

ignou.ac.in > Result > Term End > December Exam Result > Submit

 

परिणाम देखने के लिए एनरोलमेंट नंबर की भी होगी जरूरत

बता दें कि इग्नू ने अर्ली दिसंबर रिजल्ट 2019 की घोषणा 31 जनवरी 2020 को कर दी थी। इग्नू टर्म एंड परीक्षा का आयोजन 3 दिसंबर से 3 जनवरी 2020 तक किया गया था। झारखंड विधानसभा चुनाव परीक्षा की तारीख एक ही दिन पड़ने के कारण कुछ एग्जाम को रीशेड्यूल किया गया था। इस रिजल्ट को इग्नू की ऑफिशिय0ल वेबसाइट ignou.ac.in पर जारी किया जाएगा। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को 9 डिजिट के एनरोलमेंट नंबर की जरुरत पड़ेगी, इसलिए रिजल्ट देखने से पहले अपना एनरोलमेंट नंबर भी तैयार रखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here