Home International Fitness अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : पीएम मोदी ने श्रीनगर, सीएम भजनलाल शर्मा ने...

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : पीएम मोदी ने श्रीनगर, सीएम भजनलाल शर्मा ने जयपुर में किया योग

138
0
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : पीएम मोदी ने श्रीनगर, सीएम भजनलाल शर्मा ने जयपुर में किया योग

The Angle

श्रीनगर/जयपुर।

पीएम नरेंद्र मोदी ने 10 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में योग किया। इससे पहले उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर योग साधना की भूमि है। योग से हमें शक्ति मिलती है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की 10 साल की साधना पूरी हुई है। योग की यात्रा अनवरत जारी है। दुनिया के नेता अब योग पर बात करते हैं। योग दिवस लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है। योग टूरिज्म का नया ट्रेंड चला है। दुनिया में योग के प्रति जागरुकता बढ़ी है। सऊदी अरब में योग एजुकेशन का हिस्सा है। योग करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। योग पर अब दुनिया में रिसर्च हो रहे हैं। दुनिया की अलग अलग यूनिवर्सिटी में योग करवाए जा रहे हैं।

जयपुर में एसएमएस स्टेडियम में हुआ राज्य स्तरीय आयोजन

इससे पहले जयपुर के SMS स्टेडियम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। योग कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा, मंत्री मदन दिलावर, मंत्री जोराराम कुमावत, मंत्री अविनाश गहलोत, विधायक कालीचरण सराफ, विधायक गोपाल शर्मा, मुख्य सचिव सुधांशु पंत समेत कई नेताओं ने योगाभ्यास किया।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को संयुक्त राष्ट्र ने 2014 में दी मान्यता

बता दें हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर साल 2014 में संयुक्त राष्ट्र ने आज के दिन को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया था। खास बात इस दिन की यह है कि 21 जून साल को सबसे लंबा दिन और सबसे छोटी रात होती है। इसके बाद से ही हर साल 21 जून को देश और दुनिया में लोग योग दिवस मनाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here