Home National राजस्थान हाईकोर्ट के नये चीफ जस्टिस होंगे जस्टिस पंकज मिथल

राजस्थान हाईकोर्ट के नये चीफ जस्टिस होंगे जस्टिस पंकज मिथल

294
0

द एंगल

जयपुर.

देश के तीन हाईकोर्ट को नया मुख्य न्यायाधीश मिला है। राजस्थान, कर्नाटक और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के लिए नए चीफ जस्टिस की नियुक्ति की घोषणा की गई है। केंद्रीय कानून मंत्री किरन रिजिजू ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

जस्टिस पंकज मिथल फिलहाल इलाहाबाद हाईकोर्ट के है जज

संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार न्यायमूर्ति पंकज मिथल को राजस्थान हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। जस्टिस पंकज मिथल के राजस्थान चीफ  जस्टिस बनाए जाने कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश को केंद्र सरकार ने मंजूरी दी। बता दें जस्टिस पंकज मिथल इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज है। अगले 2 से 3 दिन में राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप शपथ में ले सकते है। राजस्थान हाईकोर्ट के नये चीफ जस्टिस पंकज मिथल को राजस्थान हाई कोर्ट जस्टिस के रूप में करीब 8 महीने का कार्यकाल रहेगा। वहीं 16 जून 2023 तक राजस्थान हाई कोर्ट के जस्टिस रहेंगे।

बता दें 17 जून 1961 पंकज मिथल का जन्म 17 जून 1961 को उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ था। वकील कोटे से 7 जुलाई 2006 को एडिशनल जज बनाया गया था। उसके बाद 2 जुलाई 2008 को परमानेंट जज बनाया गया। 2021 तक इलाहाबाद हाईकोर्ट में रहे। उन्हें 4 जनवरी 2021 को जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट चीफ जस्टिस बनाया गया। अब वो 16 जून 2023 तक राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रहेंगे।

रिजिजू ने ट्वीट कर दी जानकारी

केंद्रीय कानून मंत्री किरन रिजिजू ने ट्वीट कर कहा कि संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार न्यायमूर्ति पंकज मिथल को राजस्थान हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। वहीं, न्यायमूर्ति पीबी वराले को कर्नाटक हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में न्यायमूर्ति एएम माग्रे को नियुक्त किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here