Home Politics राजस्थान में गांवों की पंचायत चुनने के लिए लोगों में भारी उत्साह,...

राजस्थान में गांवों की पंचायत चुनने के लिए लोगों में भारी उत्साह, जगह-जगह लगी लंबी लाइनें

551
0

दा एंगल।
जयपुर।
राजस्थान में गांवों की सरकार को चुनने के लिए बिगुल बज चुका है। इसके लिए आज राजस्थान में पंचायती चुनाव-2020 के पहले चरण के लिए मतदान जारी है। पहले चरण में सरपंच के 947 पदों पर वोटिंग हो रही है। पंचायत चुनाव के पहले चरण में आज कुल 31 लाख से ज्यादा लोग अपने मतदान का इस्तमाल करेंगे। वहीं, पहले चरण में 55 ग्राम पंचायतों में चुनाव स्थगित कर दिए हैं। जिनमें उदयपुर की सराडा, गोगुंदा की पंचायत समितियां शामिल हैं। खेरवाड़ा में बने अराजकता के हालात के कारण यहां चुनाव स्थगित कर दिए गए। गौरतलब है कि पहले 1003 सरपंच पद के लिए चुनाव होने थे।

कोरोना काल में राजस्थान में पहला चुनाव

गौरतलब है कि कोरोना काल में यह पहला चुनाव हो रहा है। कोरोना काल को देखते हुए इस बार मतदान की टाइमिंग का समय भी एक घंटा बढ़ा दिया गया है। मतदान सुबह साढ़े सात से शाम साढ़े पांच बजे होगा। मतदान के प्रति लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।

मजेदार बात यह है कि मतदान केंद्रों पर आदमी से ज्यादा ग्रामीण महिलाएं अधिक दिख रही है। वहीं उम्रदराज लोग भी मतदान के लिये उत्सुक हैं। सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर लंबी-लंबी लाइनें लग गई. मतदान के दौरान कोरोना गाइड लाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. कई जगह सोषल डिस्टेंसिंग की पालन करते हुए मतदान किया हो रहा है तो कई जगह सोषल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं।

जगह-जगह लंबी लाइनें

सुबह साढ़े सात बजे से शुरू हुए इस मतदान में अभी तक 23 फीसदी से अधिक मतदान हो चुका है। प्रदेष के कई जगह ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार भी किया हैं। मतदान को शांतिपूर्णक तरीके से कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी व्यवस्था की गई है। वहीं प्रदेश में कई जगह ईवीएम मशीनें खराब होने की भी सूचना आई। इस बार कोरोना पीड़ितों को भी वोटिंग का अधिकार दिया गया है। मतदान के बाद तुरंत बाद मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। उसके बाद मंगलवार को इन पंचायतों में उप सरपंचों के चुनाव कराये जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here