Home Politics राजस्थान विधानसभा में विशेष सेमिनार का आयोजन, उद्घाटन सत्र में पूर्व वित्त...

राजस्थान विधानसभा में विशेष सेमिनार का आयोजन, उद्घाटन सत्र में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने किया संबोधित

495
0

The Angle
जयपुर।
वैश्विक महामारी और लोकतंत्र के समक्ष आज राजस्थान विधानसभा में एक विशेष सेमिनार का आयोजन हुआ। सेमिनार में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। सेमिनार के पहले सेशन में मुख्य अतिथि पी चिंदबंरम के साथ विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, संघ की राजस्थान शाखा के सचिव और सिरोही से विधायक संयम लोढ़ा, राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी मौजूद रहे।

पी चिदंबरम ने की सभी से वैक्सीन लगाने की अपील

सेमिनार को संबोधित करते हुए पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि कोरोना ने देशों की सीमाएं नहीं देखी। अब तक 40 लाख मौतें हो चुकी है। इसके साथ ही उन्होने विधानसभा के विशेष आयोजन में उन्हें आमंत्रित करने के लिए स्पीकर सीपी जोशी का आभार जताया। उन्होने कहा कि जयपुर जैसे शहर में आकर खुशी मिली है। इसी के साथ उन्होने कहा कि कोरोना की तीसरी और चैथी लहर भी आ सकती है। प्रत्येक सरकार के लिए महामारी एक चुनौती की तरह है। इसे रोकने के लिए सभी को वैक्सीन लगना जरूरी है।

विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने की पी चिदंबरम की तारीफ

वहीं विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने चिदंबरम की तारीफ करते हुए कहा कि चिदंबरम जी ने देश के नव निर्माण में भूमिका निभाई है। उन्होने कहा कि अब समय आ गया है जब हम सब मिलकर चर्चा करें। सीपी जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का स्वास्थ्य ठीक नहीं है इसलिए वे इस वेबिनार में हिस्सा नहीं ले पाए।

मोदी सरकार ने चुनौती के साथ किया मुकाबला-गुलाबचंद कटारिया

इसी के साथ नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने चुनौती के साथ मुकाबला किया। पीएम मोदी ने लाॅकडाउन लगाया, आलोचना भी हुई लेकिन ऐसा नहीं करते तो हमारी हालत भी अमेरिका जैसी हो जाती। कटारिया ने कहा कि यह जरूर है कि कोरोना की दूसरी लहर में हमारे भी हाथ पांव फूल गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here