Home Crime हनुमानगढ़ में कर्फ्यू का दूसरा दिन, गौ हत्या मामले में अब तक...

हनुमानगढ़ में कर्फ्यू का दूसरा दिन, गौ हत्या मामले में अब तक 40 से ज्यादा लोग गिरफ्तार

436
0

The Angle

जयपुर।

हनुमानगढ़ में गौ हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आज यहां कर्फ्यू का दूसरा दिन है। पुलिस ने गौ हत्या के आरोप में चारों आरोपियों फारूख, अनवर, अमीन खान और सिकंदर खान को गिरफ्तार किया था। वहीं इस मामले में अब तक 40 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बिना अनुमति निकाली थी रैली

जानकारी के मुताबिक मामले में आरोपियों को गिरफ्तारी सहित कई अन्य मांगों को लेकर कुछ लोगों ने प्रशासन की बिना अनुमति के रैली निकाली थी। इस पर जब पुलिस रैली निकाल रहे लोगों को रोकने पहुंची, तो विरोधकर्ताओं ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिस पर पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े।

हनुमानगढ़ में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प, लगा कर्फ्यू, इंटरनेट आगामी आदेश तक बंद

बता दें हनुमानगढ़ के चिड़ियागांधी में 10 जुलाई को ईद पर गौ हत्या का मामला सामने आया था। प्रशासन की ओर से दावा किया गया था कि गौ-हत्या नहीं हुई है। लेकिन जब सैंपल लैब में जांच के लिए भेजे गए, तो एफएसएल रिपोर्ट में गौ हत्या की पुष्टि हुई। इसके बाद भाजपा के पूर्व विधायक संजीव बेनीवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर घटना की निष्पक्ष, विस्तृत और उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी। वहीं घटना से आक्रोशित गांववालों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए रैली निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प के बाद बुधवार को कर्फ्यू लगा दिया गया था और इंटरनेट सेवाएं आगामी आदेश तक निलंबित कर दी गई थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here