Home Crime दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को मिली बड़ी कामयाबी, हथियार समेत एक...

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को मिली बड़ी कामयाबी, हथियार समेत एक आतंकी गिरफ्तार

423
0

The Angle
दिल्ली।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है जिसमें सफलता भी हासिल की है। स्पेशल सेल ने एक आतंकी को गिरफ्तार किया है जिसके पास से एके 47 और हैंड ग्रेनेड भी बरामद किया है। आतंकवादी से फिलहाल पूछताछ चल रही है। शुरूआती जांच में पता चला कि पकड़ा गया आतंकी नेपाल के रास्ते दिल्ली पहुंचा था।

फर्जी आईडी से दिल्ली में रह रहा था आतंकी

पकड़े गए आतंकवादी की पहचान मो. अशरफ अली पुत्र उमरदीन, पाकिस्तान के पंजाब निवासी के रूप में हुई है। वह अली अहमद नूरी के नाम से भारतीय नागरिक के रूप में फर्जी आईडी से दिल्ली के शास्त्री नगर में रह रहा था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल ने उसे लक्ष्मी नगर से गिरफ्तार किया है।

उसके खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, विस्फोटक अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और अन्य प्रावधानों के तहत कार्रवाई की गई है। वो यहां रमेश पार्क, लक्ष्मी नगर में रह रहा था। आतंकवादी की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली में सर्चिंग तेज कर दी गई है।

राजधानी में कड़ी हुई सुरक्षा

दिल्ली पुलिस ने त्योहारी सीजन को देखते हुए राजधानी में सुरक्षा कड़ी कर दी है। इसी कड़ी में आतंकवादी हमलों से निपटने के लिए मॉक ड्रिल भी की गई ह। पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने के अनुसार “हमने किरायेदारों के दस्तावेज सत्यापन के संबंध में विभिन्न समितियों के साथ बैठक की।” कलसी ने कहा कि हम ड्रोन हमलों के लिए भी तैयार हैं। देश की राजधानी दिल्ली में होने वाले त्योहारी सीजन के मद्देनजर आतंकी हमले की आशंका जताई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here