Home Entertainment ‘तेनाली रामा’ के तथाचार्य पंकज बेरी ने शेयर किए शो से जुड़े...

‘तेनाली रामा’ के तथाचार्य पंकज बेरी ने शेयर किए शो से जुड़े अनुभव

991
0

द एंगल।

एंटरटेनमेंट डेस्क।

बेहद प्रतिभाशाली कलाकार पंकज बेरी ‘तेनाली रामा’ में तथाचार्य की अपनी भूमिका के लिए ज्यादा जाने जाते हैं। अपने शानदार अभिनय से वे लोगों का दिल जीत रहे हैं। ‘तेनाली रामा’ पंडित रामा कृष्णा की चतुराई भरी कहानियों और अपने प्रतिद्वंद्वी तथाचार्य के साथ खट्टी-मीठी नोंकझोंक से देशभर में लाखों दिलों पर राज कर रहा है।

पंकज बेरी को खल रहा है ‘तेनाली रामा’ के सेट पर न जा पाना

पिछले दो महीने से ‘घर पर रहें और सुरक्षित रहें’ के मंत्रा का पालन कर रहे पंकज बेरी को सेट की वह मौज-मस्ती बड़ी याद आ रही है। खासकर तथाचार्य के अपने किरदार में आने की कमी उन्हें खल रही है। अपनी बात रखते हुए पंकज बेरी कहते हैं, “मुझे ‘तेनाली रामा’ के सेट पर ना जा पाना बहुत खल रहा है। इस खाली समय में मुझे वाकई ऐसा महसूस हो रहा है कि मैं बेहद खुशकिस्मत हूं कि मुझे तथाचार्य जैसा विविधतापूर्ण किरदार निभाने का मौका मिला। दर्शकों ने इस किरदार को जितना प्यार और सपोर्ट दिया है उससे मुझे बेहद खुशी मिलती है। इस भूमिका और किरदार में अभिनय के सभी नौ रस (9 भाव) मौजूद हैं। किसी भी कलाकार के लिए यह एक शानदार मौका है कि वह नौ रसों को निभा पाए। तथाचार्य पूर्ण संतुष्टि देने वाला किरदार है।”

पंकज बेरी बोले- कश्मीरी पकवानों से घर में सबको बिगाड़ रही हैं पत्नी

इस समय घर पर किस तरह वक्त बिता रहे हैं, इस बारे में पंकज कहते हैं, “यह एक मुश्किल समय है, खासकर उन लोगों के लिए जिन्हें कि लंबे समय तक घर से बाहर रहने की आदत रही हो। मुझे लगता है कि आशावादी रहना सबसे जरूरी है। मैंने तय किया है कि मैं नकारात्मक विचार दिमाग में घर नहीं करने दूंगा। मैंने घर के कामों की जिम्मेदारी भी उठा ली है और इसमें परिवार के रूप में हम सब ज्यादा से ज्यादा एक साथ अपना वक्त बिता रहे हैं। मेरी पत्नी स्वादिष्ट कश्मीरी पकवानों से सबको बिगाड़ने का काम कर रही हैं।”

फैमिली के साथ टाइम बिताएं- पंकज बेरी

‘तेनाली रामा’ के फैन्स तथा दर्शकों को अपना मैसेज देते हुए पंकज बेरी कहते हैं, “यह कठिन समय है लेकिन मैं लोगों से विनती करना चाहूंगा कि मजबूत बने रहें और अपने परिवार तथा करीबियों के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं। यदि आप अपने परिवार से दूर हैं तो उनसे वीडियो कॉल के जरिए जुड़िए या फिर फोन कॉल करें। हम जल्द ही इस परेशानी से बाहर आ जाएंगे। तब तक के लिए घर पर रहिए और सुरक्षित रहिए।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here