Home International Culture दिवाली के त्यौहार के चलते जगमग हुआ जयपुर,बाजारों में खरीददारी के लिए...

दिवाली के त्यौहार के चलते जगमग हुआ जयपुर,बाजारों में खरीददारी के लिए उमड़ रही है लोगों की भीड़

346
0
दिवाली रोशनी जयपुर (फाइल फोटो )

जयपुर में दिवाली को लेकर बाजार सज चुके हैं। खरीदारी करने के लिए जयपुर समेत आसपास के इलाकों से भी काफी संख्या में लोग पुराने बाजारों में पहुंच रहे हैं। व्यापार मंडल भी अपनी ओर से खूब सारी तैयारियां कर रहा हैं। शहर को दूधिया रोशनी में रंगने के लिए जयपुर व्यापार महासंघ की ओर से अलग-अलग एरिया में अलग-अलग थीम पर सजावट किए गए है।

दिवाली पर सज चुके है बाजार

दिवाली के 6 दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत शुक्रवार से होगी। लेकिन इससे पहले चारदिवारी समेत पूरा शहर रोशनी से सज धज कर तैयार हो चुका है। जयपुर के एमआई रोड पांच बत्ती सर्किल पर बुधवार से रोशनी का स्विच ऑन किया जा रहा है।एमआई रोड व्यापार मंडल के महामंत्री सुरेश सैनी ने बताया कि शहर में रोशनी सजावट की शुरुआत एमआई रोड से हो रही है। यह सजावट 5 दिन के बजाय 7 दिन तक रहेगी

दिवाली पर 15 देवी देवताओं की झांकी आकर्षण बनेगी

दीपावली के अवसर पर बाजारों में विभिन्न तरह की सजावटें देखने को मिलेंगी.और इस बार व्यापार मंडल की ओर से चांदपोल बाजार से लेकर छोटी चौपड़ के बीच करीब 15 देवी देवताओं की झांकी देखने को मिलेगी.साथ ही इसके अलावा छोटी चौपड़ पर सबसे बड़ी स्वचालित झांकी अमृत मंथन भी देखने को मिलेगी.इसके अलावा भी बाजार में तरह की झांकिया सजाई गई है .जिससे आमजन को रुबरु करवाया जाएगा.वही बात करे बाजारों की तो यहां काफी रौनक देखने को मिल रही है .

बाजारों में उमड़ रही है लोगों की भीड़

त्यौहार को देखते हुए व्यापारियों की ओर से भी बाजारों में पूरी तैयारियां कर ली गई है .ग्राहकों के जरुरत के हिसाब से तमाम तरह के आइटम बाजार में सज गए है .जहां एक ओर बच्चों के लिए पटाखों के बाजार सज गए है .वही दूसरी ओर धनतेरस और दिवाली को देखते हुए बर्तन,कपड़े,आर्टिफिशियल आइट्म से बाजार सज चुके है .वही लोग जमकर खरीददारी करते देखे जा रहे है .साथ ही ट्रेफिक व्यवस्था को सुचारु करने के उद्देश्य से भी अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस बाजारों में लगाई गई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here