Home International Health कोरोना से बचाव के लिए कल से बच्चों का वेक्सिनेशन शुरू, 15...

कोरोना से बचाव के लिए कल से बच्चों का वेक्सिनेशन शुरू, 15 से 18 साल तक के बच्चों का होगा वैक्सीनेशन

388
0
file image

The Angle
जयपुर।
देश में एक बार फिर कोरोना के आंकड़ों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। ऐसे में टीकाकरण भी जोर दिया जा रहा है। देशभर में बड़ों का बड़ी संख्या में टीकाकरण हो चुका है। अब कल से बच्चों का भी वेक्सिनेशन शुरू हो रहा है। 15 साल से 18 साल तक के बच्चों के लिए कल से टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे है। बच्चों के वैक्सीन लगने से कुछ हद तक कोरोना से बचा जा सकता है।

वेक्सिनेशन को लेकर चिकित्सा विभाग सतर्क

राजस्थान की बात करें तो प्रदेश के 33 जिलों में 4 हजार सेंटर्स पर टीकाकरण होगा। बच्चों को वेक्सिनेशन करने के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से पूरी तैयारी कर ली है। बच्चों के लिए अलग से वैक्सीनेशन केंद्र बनाए जाएंगे। वैक्सीनेशन के लिए बच्चों को अपना स्कूल आईडी कार्ड साथ लाना आवश्यक है। इनमें आधार, पेन कार्ड के अलावा राशन कार्ड या स्कूल का कोई फोटो आईडी कार्ड मान्य होगा। इसके अलावा परिवार में से किसी का मोबाइल नंबर देना अनिवार्य होगा, ताकि रजिस्ट्रेशन हो सके।

सीएम गहलोत ले सकते है कोई बड़ा निर्णय

गौरतलब है कि राजस्थान में लगातार कोरोना के बढ़ते हुए आंकड़े डराने वाले है। ऐसे में प्रदेश सरकार कोरोना से बचाव के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। वही आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सभी राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधयों, एनजीओ, धर्मगुरूओं के साथ मीटिंग करने वाले है। बताया जा रहा है इस बैठक के बाद सीएम गहलोत जनहित में कोई बड़ा निर्णय ले सकते है। 0

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here