Home Entertainment पुराने दौर की सुपरस्टार Nimmi की आज जन्मतिथि, फिल्मों में काम करने...

पुराने दौर की सुपरस्टार Nimmi की आज जन्मतिथि, फिल्मों में काम करने के लिए नवाब बानू से बदलकर रखा नाम ‘निम्मी’

531
0

दी एंगल
एंटरटेनमेंट डेस्क

पुराने दौर की सुपरस्टार लिस्ट में एक्ट्रेस Nimmi का नाम ना आएं ऐसा नहीं हो सकता हैं। निम्मी का जन्म 18 फरवरी, 1933 को आगरा में हुआ था। निम्मी एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती थी।

16 साल की उम्र में Nimmi ने की करियर की शुरुआत

निम्मी ने 16 साल फिल्मों में काम किया।निम्मी ने अपने जमाने की आन, उड़न खटोला, मेरे मेहबूब जैसी कई फिल्मों में यादगार किरदार निभाई थे। राज कपूर के जरिए उन्हें अच्छा डेब्यू मिल गया था जिसके बाद वो रातोंरात स्टार बन गईं । देखते ही देखते 50 और 60 के दशक में निम्मी का स्टारडम अपने चरम पर पहुंच गया। उन्हें अपने दौर की बेहतरीन एक्ट्रेस के तौर पर शुमार किया जाता था। 

साल 1949 से लेकर 1965 तक वे फिल्मों में सक्रिय रहीं। एक दिन काम करते वक्त निम्मी की मुलाकात लेखक अली रजा से हुई। संवाद की रिहर्सल में अली रजा ने निम्मी की मदद की। बाद में अली रजा ने ही उनमें शायरी का शौक पैदा किया। बाद में यह दोस्ती, प्यार में बदल गई और दोनों ने सादी कर ली। शादी के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। 

निम्मी की एक गलती पड़ी उनपर भारी

साल 1963 की, जब उन्होंने फिल्म ‘महबूब’ में लीड हीरोइन के रोल को रिजेक्ट कर दिया। इस फिल्म में निर्देशक हरनाम सिंह रवैल निम्मी को लीड हीरोइन और बीना राय को राजेंद्र कुमार की बहन के रोल के लिए लेना चाहते थे, लेकिन निम्मी को लगा कि हीरोइन के किरदार से ज्यादा बहन का किरदार जरूरी है और ये सोचकर निम्मी ने लीड किरदार करने से मना कर दिया। इस फिल्म में बहन का किरदार निभाने का खामियाजा निम्मी को अपनी अगली फिल्मों में भुगतना पड़ा।  इस एक किरदार ने तो जैसे उनका करियर ही खत्म कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here