Home Entertainment “कुली नंबर 1” के रीमेक में भी बजेगा “मैं तो रस्ते से...

“कुली नंबर 1” के रीमेक में भी बजेगा “मैं तो रस्ते से जा रहा था”…

444
0

दा एंगल ।

बॉलीवुड डेस्क ।
गोविंदा और करिश्मा कपूर की सुपरहिट फिल्म “कुली नंबर 1″ का रीमेक बनने जा रहा है । वरुण धवन और सारा अली खान इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगे और फिल्म की शूटिंग 5 अगस्त से बैंकॉक में शुरु होगी । हाल ही में खबर आई है कि फिल्म का सुपरहिट गाना ” मैं तो रस्ते से जा रहा था “, रीमेक में भी रि-क्रिएट किया जाएगा । गाने को तनिष्क बागची कंपोज करेंगे ।
फिल्म के डायरेक्टर डेविड धवन ने कहा कि – ये गाना बेहद खास है , गाने की रिकॉल वल्यू फिल्म के सक्सेस में बडा किरदार निभाती है । हालांकि ,टीम ने गाने के साथ ज्यादा छेडछाड नही की है समय बदलने और साथ ही दर्शकों की सोच में बदलाव आने की वजह से इस गाने को बिल्कुल अलग तरह से पिक्चराइज करेंगे। बता दें कि फिल्म ” कुली नंबर 1″ 1955 में आई थी और फिल्म दर्शकों ने खूब पसंद भी की थी ।

Previous articleराजस्थान के बजट के ये है मुख्य बिंदु…
Next articleगावों और शहरों को राजस्थान के बजट से ये लाभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here