Home International Health भारत में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 17 लाख पार, मरुधरा में...

भारत में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 17 लाख पार, मरुधरा में आए 563 नए केस

532
0

दा एंगल।
जयपुर।
भारत में कोरोना रोज नए रिकाॅर्ड बनाता जा रहा हैं। देश में कोरोना की रफ्तार बहुत तेज हो गई है। जहां कोरोना वायरस से देश में करीब ग्यारह लाख लोग रिकवर्ड हो गए हैं। वहीं देश की रिकवरी रेट 64 फीसदी से भी अधिक हो गई है। पिछले तीन-चार दिन से भारत में कोविड-19 के केस 50 हजार से ऊपर आ रहे हैं। डेढ़ करोड़ के करीब कोरोना के टेस्ट पूरे देशभर में किए गए हैं।

कोरोना संक्रमितों की संख्या भारत में बढ़ी

देश में जैसेे-जैसे दिन व्यतीत होते जा रहे हैं कोरोना और अधिक तेज होता जा रहा है। भारत में पिछले 24 घंटे में 764 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 36,587 हो गई है। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 17,01,489 हो गए हैं, जिनमें से 5,67,583 लोगों का उपचार चल रहा है और 10,96,374 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से उबर चुके हैं। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। मरीजों के स्वस्थ होने की दर 64.53 प्रतिशत, मृत्यु दर घटकर 2.15 प्रतिशत हो गई है और 33.32 प्रतिशत मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

राजस्थान की पूर्व विधानसभाध्यक्ष संक्रमित

वहीं बात करें राजस्थान की तो यहां पर कोरोना का प्रकोप तेज होता जा रहा है। कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अलवर में लाॅकडाउन लगा दिया गया है। वहीं प्रदेश के कई इलाकों में सख्ती करते हुए कर्फ्यू लगा दिया गया है। राजस्थान की पूर्व विधानसभाध्यक्ष सुमित्रा सिंह भी कोरोना पाॅजिटिव पाई गई है।

राजस्थान में पिछले 12 घंटे के दौरान कोरोना के 563 नए मामले सामने आए। इनमें अलवर में 105, जयपुर में 97, कोटा में 63, बाड़मेर में 59, बीकानेर में 48, अजमेर में 32, जालौर में 30, भीलवाड़ा में 25, बांसवाड़ा में 19, नाौगर और झालावाड़ में 16-16, गंगानगर में 15, चित्तौड़गढ़ में 14, दौसा में 8, झुंझुनू में 7, सवाई माधोपुर में 4, टोंक में 3, बारां और हनुमानगढ़ में 1-1 संक्रमित मिले। इसे मिलाकर राज्य में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 42646 पहुंच गई है और 10 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। इनमें जयपुर में 4, नागौर और भीलवाड़ा में 2-2, पाली और जोधपुर में 1-1 मरीज की मौत हो गई। इसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 690 पहुंच गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here