Home Entertainment एक महानायक डॉ. भीमराव आम्बेडकर ने पूरे किए 200 एपिसोड, अगले एपिसोड...

एक महानायक डॉ. भीमराव आम्बेडकर ने पूरे किए 200 एपिसोड, अगले एपिसोड में शो में आने वाला है ये बड़ा मोड़

634
0

द एंगल।

एंटरटेनमेंट डेस्क।

एण्डटीवी के ‘एक महानायक डॉ. भीमराव आम्बेडकर‘ शो में असाधारण व्यक्तित्व वाले डॉ. बी. आर. अम्बेडकर के जीवन की कहानी दिखाई गई है, जिसे इससे पहले कभी नहीं देखा गया। इसमें बताया गया है कि कैसे सही के लिए हमेशा एक जंग की भावना मन में रखकर अम्बेडकर एकजुट भारत के अग्रदूत बने।

भीमराव के परिवार को चोट पहुंचाने की योजना बना रहा है महाराज

हाल ही में इस शो ने अपने 200 एपिसोड पूरे किए हैं। शो के आगामी एपिसोड्स में दर्शकों को हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है, जहां भीम की दुनिया पूरी तरह से टूट जाती है। एक तरफ जहां उनकी बुआ मीराबाई यानि फाल्गुनी दवे को ऊंची जात की वजह से चोट लग जाती है, तो वहीं दूसरी तरफ महाराज भीमराव यानि आयुध भानुशाली को चोट पहुंचाने और उसके परिवार को परेशान करने की योजना बनाता है। इसलिए वह मीराबाई को मृत्यु के करीब पहुंचाने की पूरी योजना बना चुका है। उन्हें जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाना बहुत जरूरी है और उसके लिए भीमाबाई यानि नेहा जोशी को चारपाई की जरूरत है, ताकि वो मीराबाई को उस पर लिटाकर अस्पताल ले जा सके।

भीमराव और उनके परिवार के बीच प्यार के अटूट रिश्ते पर जोर देगा आगामी एपिसोड

लेकिन एक चारपाई लेने के लिए उसके पास अपने सोने के झुमकों को बेचने के अलावा कोई भी रास्ता नहीं होता। भीम देखता है कि उसके पिता बर्तन धो रहे हैं और झाड़ू-पोंछा लगा रहे हैं। कैसे ये चीजें भीम को प्रभावित करेंगी ? इस एपिसोड में आगे क्या होगा इसके बारे में विस्तार से बताते हुए नेहा जोशी ने कहा, यह एपिसोड भीमराव और उनके परिवार के बीच के अटूट प्यार पर जोर देता है। वे एक-दूसरे के लिए बहुत बड़ी ताकत हैं और हर मुश्किल स्थिति का बहुत ही धैर्य और साहस के साथ सामना करते हैं। लेकिन इस अन्याय की सजा उसकी मां और बुआ को मिलती है, जो भीमराव को बहुत ही गहराई तक प्रभावित करता है। इस एपिसोड में बहुत सारी भावनाएं, ड्रामा और दिल को छू लेने वाले सीन्स हैं जोकि निश्चित रूप से दर्शकों की आंखें नम कर देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here