Home Society ‘बेजुबानों की रसोई’ की रसोई से बेजुबानों को आस जगी !

‘बेजुबानों की रसोई’ की रसोई से बेजुबानों को आस जगी !

710
0
एफएलएफ संस्था

जयपुर में एफएलएफ संस्था द्वारा अनूठी पहल की शुरुआत की गई है.संस्था के द्वारा ‘बेजुबानों की रसोई’के नाम से एक संस्था का शुभारंभ किया है .इस बेजुबानों की रसोई का शुभारंभ सीआईडी सीबी डीआईजी राहुल प्रकाश ने फीता काटकर की.इस मौके पर उन्होंने संस्था के संस्थापक गजराज सिंह को बधाई देते हुए कहा कि युवाओं में मानवीयता की ऐसी ही समाज में बदलाव लेकर आती है

आपको बता दे मार्च 2021 में लगे राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बाद से ही एफएलएफ एडब्ल्यू सोसायटी में कार्यरत स्टूडेंट राजधानी के अलग-अलग इलाकों में जाकर स्ट्रीट डॉग्स और बंदरों जैसे बेजुबान जानवरों को खाना खिलाने और उनकी देखभाल करने का कार्य कर रहे है।और अब इसी क्रम को आगे बढाते हुए संस्था की ओर से राजधानी के सोडाला इलाके में विवेक विहार मेट्रो स्टेशन के पास पहला क्योस लगाकर ‘बेजुबानों की रसोई’ का शुभारंभ किया गया .

इस संदर्भ में संस्थापक गजराज ने बताया कि वो और उनकी टीम पिछले 2 साल से बेजुबान जानवरों को खाना खिलाने और उनकी देखभाल का कार्य कर रहे है ।उनका कहना है कि जिस तरह गाय व अन्य जानवरों कि समाज के लोग देखभाल करते है वैसे ही स्ट्रीट डॉग्स का ध्यान रखना भी हमारी जिम्मेदारी है।उन्होंने बताया कि बेजुबानों की रसोई से कोई भी व्यक्ति 5 रुपए देकर खाने का पैकेट खरीद सकता है और अपने घर के आस-पास रहने वाले स्ट्रीट डॉग्स को वह खाना खिला सकता है.संस्थापक गजराज ने बताया की आगे चलकर उनकी टीम राजधानी के अन्य इलाकों में भी इसी तरह के क्योस लगाने का प्रयास करेगी।

Previous articleयूपी में किसान बीजेपी को सबक सिखाने के लिए तैयार ।
Next articleMedia friendly CM Gehlot correcting the wrongs of last BJP govt

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here