Home Education उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का एक...

उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का एक और बड़ा कदम

95
0
उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सीएम अशोक गहलोत का एक और बड़ा कदम (फाइल इमेज)

The Angle

जयपुर।

प्रदेश में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने और इसका मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है और निरंतर काम कर रही है। इस कड़ी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक और कदम आगे बढ़ाया है। मुख्यमंत्री ने राज्य के 99 महाविद्यालयों के लिए 30 करोड़ रुपए के अतिरिक्ति बजट प्रावधान को मंजूरी दी है। इनमें सह शिक्षा के 72 महाविद्यालय और 27 कन्या महाविद्यालय शामिल हैं।

महाविद्यालयों में करवाए जा सकेंगे मरम्मत और फर्नीचर खरीद के काम

जानकारी के मुताबिक इस राशि में से 28 करोड़ रुपए इन महाविद्यालयों में अतिरिक्त 114 कक्षा कक्षों के निर्माण पर खर्च किए जाएंगे। इसके साथ ही इस राशि में से 2 करोड़ रुपए इन महाविद्यालयों में आवश्यक मरम्मत कार्य और फर्नीचर आदि खरीदने के लिए खर्च किए जाएंगे, ताकि यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

मुख्यमंत्री गहलोत ने बजट में की थी अतिरिक्त बजट देने की घोषणा

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य की उच्च एवं तकनीकी शिक्षण संस्थाओं में आवश्यकतानुसार क्लास रूम, पुस्तकालय और आईसीटी लैब निर्माण के लिए राज्य बजट 2023-24 में इसकी घोषणा की थी। उसी बजट घोषणा की क्रियान्विति में प्रदेश के वित्त मंत्री के रूप में मुख्यमंत्री गहलोत ने ये मंजूरी दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here