Home Education मुख्यमंत्री गहलोत ने जोधपुर को दी एक और बड़ी सौगात

मुख्यमंत्री गहलोत ने जोधपुर को दी एक और बड़ी सौगात

100
0

The Angle

जयपुर।

सूबे की कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार प्रदेश की शिक्षण संस्थाओं में मानव संसाधनों की पूर्ति करते हुए विद्यार्थियों को गुणवत्तपूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवा रही है। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर और इसके संघटक कॉलेजों के लिए 45 नए पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

मुख्यमंत्री गहलोत ने 27 एकेडमिक और 18 नॉन-एकेडमिक पदों के सृजन को दी मंजूरी

प्रस्ताव के मुताबिक कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर, कृषि महाविद्यालय, डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, प्रौद्योगिकी एवं कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय जोधपुर, कृषि महाविद्यालय सुमेरपुर, कृषि महाविद्यालय नागौर, कृषि महाविद्यालय बायतु और कृषि अनुसंधान स्टेशन मंडोर में 27 एकेडमिक और 18 नॉन-एकेडमिक पदों का सृजन किया जाएगा। शैक्षणिक पदों में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर आदि और अशैक्षणिक पदों में अनुभागाधिकारी, सहायक लेखाधिकारी, कनिष्ठ सहायक आदि शामिल हैं।

सीएम गहलोत के फैसले का हजारों विद्यार्थियों को मिलेगा सीधा फायदा

सीएम गहलोत के इस निर्णय से विश्वविद्यालय और इसके संघटक कॉलेजों में पढ़ने वाले हजारों विद्यार्थी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे और इन कॉलेजों में प्रशासनिक कामकाज भी ज्यादा सुगमता से किए जा सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here