Home Politics कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंचे सीएम गहलोत,...

कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंचे सीएम गहलोत, उम्मीदवारों के पैनल पर होगा मंथन

75
0
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंचे सीएम गहलोत, उम्मीदवारों के पैनल पर होगा मंथन (फाइल इमेज)

The Angle

जयपुर।

राजस्थान में विधानसभा चुनावों की ऐलान के बाद भाजपा ने अपनी पहली सूची जारी कर दी थी। इसके बाद अब कांग्रेस की टिकटों को लेकर कवायद शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि कांग्रेस की पहली लिस्ट नवरात्रों में जारी हो सकती है। इससे पहले आज दिल्ली में कांग्रेस की इलेक्शन स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होनी है, जिसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा दिल्ली पहुंच गए हैं। यहां आज से 2 दिन लगातार स्क्रीनिंग कमेटी की बैठकें होंगी। इनके अलावा प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और सचिन पायलट सहित कई दिग्गज नेता भी दिल्ली में मौजूद हैं।

17 अक्टूबर को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, इसी दिन देर शाम तक आ सकती है पहली लिस्ट

बता दें इससे पहले कल ही जयपुर स्थित पीसीसी वॉर रूम में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई थी, जहां पहली सूची के लिए उम्मीदवारों के नामों के पैनल तय किए गए। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद 17 अक्टूबर को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी और उसी दिन देर शाम तक कांग्रेस की पहली सूची जारी हो सकती है। हालांकि सीएम गहलोत ने टिकटों को लेकर 18 अक्टूबर की बात कही थी।

कांग्रेस 16 अक्टूबर को बारां से करेगी ईआरसीपी को लेकर विशेष अभियान का आगाज

पीईसी की बैठक के बाद सीएम गहलोत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि टिकटों को लेकर आखिरी फैसला आलाकमान स्तर से ही होगा और जीतने योग्य उम्मीदवार को ही मौका दिया जाएगा। सीएम ने बताया कि हमारी सरकार की योजनाओं को लेकर जनता में काफी अच्छा माहौल है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी पूर्वी राजस्थान के बारां से चुनाव अभियान शुरू करेगी। यहां पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 16 अक्टूबर को एक बैठक को संबोधित करेंगे और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 20 अक्टूबर को अभियान के समापन के मौके पर दौसा के सिकराय में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here