Home Politics सावन के मौसम में गहलोत सरकार ने लगा दी इनामों की झड़ी,कॉन्टेस्ट...

सावन के मौसम में गहलोत सरकार ने लगा दी इनामों की झड़ी,कॉन्टेस्ट का कर दिया शुभारंभ !

117
0
अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनकी सरकार ने जनता के लिए राहत की झड़ी सी लगा दी है .मुख्यमंत्री हर दिन जनता को एक ना एक सरप्राइज दे रहे है .वही आज सीएम ने योजनाओं के लिए कॉन्टेस्ट शुरु कर दिया है .वही इस कॉन्टेस्ट के जरिए सीएम जनता के लिए इनामों की बहार लगाएंगे.वही इस कॉन्टेस्ट के जरिए हर दिन सरकार की ओर से 2.75 लाख रुपए के नकद पुरस्कार भी बांटे जाएंगे.वही आज सीएम ने इसकी शुरुआत कर दी है .

गहलोत ने कर दिया सबको सरप्राइज

सीएम ने चुनावी साल में इस बार सबको ही सरप्राइज कर दिया है.जनता के बीच योजनाओं के लिए प्रचार करने के लिए सोशल मीडिया के जरिए खूब प्रचार किया गया.वही सीएम के द्वारा सोशल मीडिया पर हर रोज कोई ना कोई जनता के लिए राहत भरी खबर और योजनाएं शेयर की जा रही है .और हर दिन जनता के लिए राहत भरे फैसले लिए जा रहे है .वही आज जिस तरह से सीएम ने इस वीडियो कॉन्टेस्ट की योजना से पर्दा हटाया तो सब एक बार तो आश्चर्य में ही पड़ गए

गहलोत सरकार की 10 फ्लैगशिप योजना दिलाएगी इनाम

वीडियो कॉन्टेस्ट का मुख्य उद्देश्य जो देखा जा रहा है वह है कि जो महंगाई राहत कैंप में लाभान्वित नहीं हो सके उनके लिए इस कॉन्टेस्ट के जरिए उनको लाभ दिया जाए.इस वीडियो कॉन्टेस्ट में सरकार की 10 योजनाओं के बारे में सवाल होंगे कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए लाभार्थी को खुद का या महंगाई राहत कैंपों के लाभार्थियों से 10 प्रमुख योजनाओं पर सवाल-जवाब करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर सरकार को टैग करते हुए अपलोड करना होगा। इन वीडियो के जरिए सरकार ने अपनी योजनाओं का प्रचार आम लोगों से कराने की तैयारी की है।

इनाम बांटेगी और जीतेगी कांग्रेस सरकार

इस प्रतियोगिता के जरिए गहलोत सरकार प्रथम पुरस्कार के रुप में विनर को रोज एक लाख रुपए देगी.और दूसरा पुरस्कार 50 और तीसरा 25 हजार रखा गया है.और इस बार सरकार ने अपनी योजनाओं के प्रचार के लिए महंगाई राहत कैंप के साथ ही अन्य तरीके भी प्रचार के लिए निकाले है उनमें से ये भी एक तरीका है .इस प्रतियोगिता के जरिए सरकार ने आमजनता में सरकार के पक्ष में माहौल बनाने के लिए एक बड़ा रणनीतिक कदम उठाया है .वही चुनावी साल में जनता से प्रचार करवाने के इस तरीके की खूब चर्चाएं भी हो रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here